जयपुर

‘अज्ञातवास’ पर Sachin Pilot कैम्प, ‘गुप्त’ स्थान पर बन रही रणनीति, ट्वीट कर की देशवासियों से अपील

कहां ‘गायब’ है सचिन पायलट खेमा? मानेसर होटल से शिफ्ट होने के बाद नहीं कोई खबर, गुरुग्राम से दिल्ली कैम्प की भी लगने लगी अटकलें, अन्य किसी राज्य में भी शिफ्ट किये जाने पर सस्पेंस-

जयपुरJul 19, 2020 / 11:04 am

Nakul Devarshi

जयपुर। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) और उनके समर्थक विधायक अब ‘गुप्त’ स्थान पर कैम्प किये हुए हैं। गुरुग्राम के मानेसर स्थित एक होटल से पायलट कैम्प के अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित होने के बाद से उनके बारे में कोई पुख्ता खबर नहीं है। इस बीच पायलट ट्विटर पर सक्रीय हैं। शनिवार को भी उन्होंने ट्वीट किया। हालांकि उनका ये ताज़ा ट्वीट सरकार से बगावत करने के बाद राजस्थान की मौजूदा राजनीतिक स्थितियों से इत्तर है।

पायलट ने शनिवार को ट्वीट कर असम और बिहार में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए देशवासियों से अपील की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘असम और बिहार में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों और उनके परिजनों के लिए मैं प्रार्थना करता हूं। अकेले असम में 68 से अधिक लोगों की जान गई और लाखों लोग प्रभावित हुए। सभी भारतीयों से अपील करता हूं कि वे एक साथ आएं। बाढ़ की स्थितियों में प्रभावित लोगों की सहायता के प्रयासों में शामिल हों।’

https://twitter.com/SachinPilot/status/1284554984475025408?ref_src=twsrc%5Etfw

पायलट का ये ट्वीट ऐसे वक्त पर आया है जब वे गहलोत सरकार से खुलकर बगावत बरकरार रखे हुए हैं। ना तो अभी तक उन्होंने किसी नए राजनीतिक दल का गठन किया है और ना ही भाजपा जाने की राह पकड़ी है। हालांकि पायलट का प्रमुख विरोधी दल में शामिल नहीं होने की घोषणा के बाद भी भाजपा से उनके संपर्क में होने के लगातार संकेत मिल रहे हैं।

गौरतलब है कि पायलट को बगावत करने और विधायक दल की बैठकों में शामिल नहीं होने के बाद उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के पद से बर्खास्त कर दिया गया है। वहीँ उनके समर्थन में आये दो अन्य विधायकों को भी मंत्री पद से हटा दिया गया है।

दरअसल, बगावत करने के बाद से ही पायलट खेमा गुरुग्राम के मानेसर स्थित एक होटल में कैम्प किये हुए थे। लेकिन राजस्थान पुलिस की एसओजी के वहां पहुँचने से पहले ही उन्हें एक अन्य होटल में शिफ्ट करने की खबरें सामने आई।

सूत्रों के हवाले से सचिन पायलट कैम्प की लगातार अलग-अलग खबरें आ रही हैं। पायलट कैम्प के विधायक हरियाणा में ही हैं या उन्हें दिल्ली शिफ्ट किया गया है इस बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच पायलट और उनके समर्थित विधायकों को किसी अन्य राज्य में शिफ्ट किये जाने के भी संकेत मिले हैं। पायलट के पास 18 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जो उनके साथ हैं।

Hindi News / Jaipur / ‘अज्ञातवास’ पर Sachin Pilot कैम्प, ‘गुप्त’ स्थान पर बन रही रणनीति, ट्वीट कर की देशवासियों से अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.