जयपुर

Rajasthan Bypoll: उपचुनाव में दिखेगा वसुंधरा-पायलट का जलवा! बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी जमाएंगे रंग

Rajasthan By-Election 2024: भाजपा और कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं ने प्रचार शुरू कर दिया है, तो कई दिग्गजों का प्रचार के लिए क्षेत्र में इंतजार हो रहा है।

जयपुरOct 30, 2024 / 10:10 am

Anil Prajapat

जयपुर। राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनाव में नामांकन दाखिल होने के बाद आज नामांकन वापसी की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी, लेकिन चुनाव प्रचार दिवाली बाद ही जोर पकड़ेगा। भाजपा और कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं ने प्रचार शुरू कर दिया है, तो कई दिग्गजों का प्रचार के लिए क्षेत्र में इंतजार हो रहा है। हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि सभी बड़े नेता प्रचार में उतरेंगे। दिवाली बाद इनके दौरे कराने को लेकर रूट चार्ट तैयार किए जा रहे हैं।
कांग्रेस में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित अन्य कुछ प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता उपचुनाव वाली सीटों पर प्रचार के लिए नहीं पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अपने नेताओं के दौरे तय कर रही है, उनमें इन बड़े नेताओं के नाम भी हैं। चार नवंबर के बाद यह नेता प्रचार करने अलग-अलग सीटों पर जाएंगे।
वहीं, भाजपा में भी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल का चुनाव वाली सीटों पर जाना बाकी है। चुनाव को लेकर हुई बैठकों में भी राजे शामिल नहीं हुईं। एक तरह से राजे पूरी चुनाव प्रक्रिया से अभी तक दूरी बनाए हुए हैं। उधर, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल उपचुनाव की घोषणा से पहले तो विधानसभा क्षेत्रों में गए थे, लेकिन घोषणा के बाद प्रचार करने नहीं गए हैं। उनको पिछले दिनों जयपुर आना था, लेकिन वह दौरा भी रद्द हो गया। डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी दिवाली बाद ही चुनाव प्रचार में उतरेंगी।
यह भी पढ़ें

सचिन पायलट को लेकर किरोड़ी लाल मीना ने दिया बड़ा बयान, गहलोत का भी किया जिक्र

ये बड़े नेता संभाल रहे चुनावी कमान

भाजपा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित अन्य कुछ बड़े नेताओं ने दौरे शुरू कर दिए हैं। ये नेता पार्टी उम्मीदवारों की नामांकन सभाओं को संबोधित कर चुके हैं। कांग्रेस में भी प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व सीएम अशोक गहलोत कुछ सीटों पर चुनावी दौरे कर नामांकन सभा कर चुके हैं। इनके अलावा भी कांग्रेस-भाजपा के कई नेता अलग-अलग सीटों पर चुनावी कमान संभाले हुए हैं।

यह भी पढ़ें

राजस्थान उपचुनाव में इन मुद्दों को भुनाने में जुटी कांग्रेस, आलाकमान ने दिए ये निर्देश

प्रदेश स्तर के नेताओं के हाथों में चुनावी कमान

विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेताओं के हाथों में भी चुनावी कमान रहेगी। प्रचार के लिए प्रदेश से बाहर के नेताओं को नहीं बुलाया जाएगा। भाजपा और कांग्रेस ने प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में सभी प्रदेशस्तरीय नेता हैं।
यह भी पढ़ें

गहलोत राज में हुई इन 8 भर्ती परीक्षाओं पर गिरी गाज, क्या SI भर्ती होगी रद्द?

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Bypoll: उपचुनाव में दिखेगा वसुंधरा-पायलट का जलवा! बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी जमाएंगे रंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.