राजे ने कहा राजनीति में दो क़िस्म के लोग हैं। एक कर्मवीर, दूसरा बयान वीर। बयान वीर बयान देने और कर्म वीर काम करने में माहिर होते हैं। बयान वीर कांग्रेस में खूब है, भाजपा में नहीं। एक बड़े बयान वीर धौलपुर से बोले, तो छोटे बयान वीर आज गुरुवार को अजमेर से। कोई नागौर से बोलता है। चुनाव जो आ गए। ऐसे में सब का टारगेट मैं। मक़सद मुझे कैसे हानि पहुंचे बस। पूर्व सीएम छोटी खाटू (नागौर) में बोल रही थी। वे खरनाल भी गई जहां समिति के लोगों ने उनके मस्तक पर तेजाजी की जन्म स्थली की मिट्टी का तिलक लगा कर स्वागत किया। राजे ने पूर्व मंत्री हरीश कुमावत और लोकेंद्र कालवी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस दौरान सांसद रामचरण बोहरा, पीपी चौधरी, सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा, पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री सीआर चौधरी, अजय सिंह किलक, यूनुस खान, राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व विधायक मंजु बाघमार सहित अनेक नेता मौजूद थे।
यहां तो महिलाओं पर कीचड़ उछालने की पंरपरा
उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में नारी पूजी जाती है, पर यहां तो जिधर देखो उधर ही महिला पर कीचड़ उछालने की प्रतिस्पर्धा चल रही हैं। एक महिला से इतना डर। उन्होंने ये भी कहा कि अमर्यादित भाषा बोलना महिला के संस्कारों में नहीं है, पर ऐसे लोग कान खोल कर सुन लें – ना हम डरें, ना कभी डरेंगे। ना हम पीछे हटे, ना कभी हटेंगे। महिला शक्ति ठान ले तो तूफ़ान भी रास्ता बदल लेते है। राजे ने हनुमान चालीसा की चौपाई सुनाई ‘सब सुख लहै तुम्हारी सरना,तुम रक्षक काहू को डरना।’ उन्होंने कहा कि अब महिलाएं संगठित होकर ऐसे लोगों को जवाब दें। उनका रास्ते भर क़रीब 50 जगह ज़ोरदार स्वागत हुआ। उन्होंने कहा सरकार बदलो हालत बदल जाएंगे।