जयपुर

पीएम मोदी ने की सीएम गहलोत की तारीफ, पायलट ने कसा तंज, याद दिलाया गुलाम नबी आजाद का किस्सा

सचिन पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैसे मानगढ़ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की, वैसे ही एक बार गुलाब नबी आजाद की संसद में की थी, उसके बाद क्या हुआ सबको पता है

जयपुरNov 02, 2022 / 01:42 pm

pushpendra shekhawat

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के रिश्तों की तलखी खत्म नहीं हो रही है। दोनों समय-समय पर एक-दूसरे के विरुद्ध बयानबाजी करते आ रहे हैं। ताजा मामले में सचिन पायलट ने बुधवार को पीएम मोदी द्वारा मुख्यमंत्री की तारीफ करने पर गहलोत की तुलना कांग्रेस से अलग हुए वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद से की है। पायलट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा के मानगढ़ आए। हमें उम्मीद थी कि वो राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा मानगढ़ को देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि यहां कांग्रेस की सरकार है। पायलट ने कहा कि पीएम मोदी ने जो कल तारीफ की। यह एक दिलचस्प घटनाक्रम है। उससे कुछ अलग अंदेशा हो रहा है। पायलट ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसे ही एक बार पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद की भी तारीफ की थी। लोगों को याद है कि किस तरह से पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद की संसद में तारीफ की थी और सबको पता है उसके बाद क्या हुआ?
आजाद ने छोड़ी कांग्रेस
इसके कुछ समय बाद जब कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद को राज्यसभा नहीं भेजा था। जिससे नाराज होकर आजाद ने कुछ महीनों बाद आजाद ने कांग्रेस से नाता तोड़ दिया। उन्होंने अपनी नई पार्टी का गठन किया है। उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
यह कहा था पीएम ने

प्रधानमंत्री मोदी ने बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि अशोक गहलोत और मैंने मुख्यमंत्री के रूप में साथ काम किया था। वह हमारे बहुत से मुख्यमंत्रियों में सबसे वरिष्ठ थे, आज भी यहां मंच पर बैठे सभी मुख्यमंत्रियों में से वो सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्रियों में से एक हैं।

Hindi News / Jaipur / पीएम मोदी ने की सीएम गहलोत की तारीफ, पायलट ने कसा तंज, याद दिलाया गुलाम नबी आजाद का किस्सा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.