वैसे सचिन पायलट और सारा के बीच अनबन की खबरें बीच-बीच में आती रही हैं। सारा लम्बे समय से सचिन के साथ भी नहीं रह रही थी। इस शपथ पत्र से पहले तलाक की जानकारी कभी सार्वजनिक नहीं हुई थी। अब पायलट के शपथ पत्र से अब इस पर मुहर लग गई है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि सचिन और सारा के बीच तलाक कब हुआ।
पायलट ने शपथ पत्र में स्पाउस की जगह नोट एप्लीकेबल (एनए) लिखा है वहीं आश्रित में दोनों बच्चों आरन पायलट और विहान पायलट लिखा है। जबकि गत विधानसभा चुनाव 2018 में दिए शपथ पत्र में पायलट ने पत्नी के नाम के कॉलम में सारा पायलट का नाम लिखा था। इस बार पत्नी के नाम के कॉलम में ’तलाकशुदा’ लिखा है। गौरतलब है कि सचिन पायलट टोंक विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में है। उन्होंने 2018 में भी टोंक से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। विधायक बनने के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री भी बने थे।