इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि लोकतंत्र में दल और नेताओं में ताकत पदों से नहीं जनता के वोट और समर्थन से आती है। चुनाव में जीत-हार होती रहती है, लेकिन विचारधारा पर चलते रहना जरुरी है। भारत का लोकतंत्र रोमांचक और विचित्र है, जो अलग-अलग निर्णय देता है।
400 की बात करने वाले 240 पर सिमट गए
उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग 400 पार की बात करते थे, 240 पर सिमट गए। पता नहीं कब चंद्रबाबू नायडू का मन भटक जाए और नीतीश कुमार पलटी मार जाएं, यह कोई नहीं कह सकता। उन्होंने कहा कि भले ही लोकसभा चुनाव चार साल दूर हों, लेकिन विपक्षी दल एकजुट होकर खड़े हैं और इसका असर भविष्य में दिखेगा। बता दें, पायलट सोमवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में लोक स्वराज मंच की ओर से संसदीय लोकतंत्र में संविधान और संस्थाओं के महत्व को लेकर आयोजित व्यायान में बोल रहे थे।
यह भी पढ़ें
SI भर्ती 2021: ट्रेनी थानेदारों का वेतन रोकने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर, दलील- बिना काम किए वेतन देना अनुचित
अच्छा समय भी आता है, बुरा भी- पायलट
इस कार्यक्रम में पायलट ने ये भी कहा कि समय कभी एक सा नहीं रहता, यह मैंने अपने खुद जीवन में भी देखा है। अच्छा समय भी आता है बुरा समय भी आता है, लेकिन एक चीज, जिसकी कीमत का कोई आकलन नहीं कर सकता। जनता के मन में जो व्यक्ति, जो नेता जगह बना लेता है, वह लंबा चलता है। उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सत्ता में है या नहीं। उन्होंने कहा कि मैंने बहुत से लोग देखें हैं, देश में 75 मंत्री होंगे, लेकिन सबके नाम नहीं जानते। चर्चित होना एक बात होती है, लेकिन अपने काम और कार्य शैली से कोई व्यक्ति आम जनमानस के मन में एक सुरक्षित जगह बनाता है, सबसे बड़ी कीमत वही है।