इन तमाम सवालों के बीच सभी की नज़रें जितना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फैसले पर टिकी हुई हैं, उतनी ही नज़रें शायद सचिन पायलट की ‘संभावित’ नई ज़िम्मेदारी को लेकर भी बनी हुई हैं। सस्पेंस के बीच कयास का दौर जारी है।
‘कॉन्फिडेंट’ दिख रहे सचिन!
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के काउंटडाउन के बीच सचिन पायलट की बॉडी लैंग्वेज भी चर्चा का विषय बना हुआ है। राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री पद को लेकर हालांकि वे कोई सीधा-सीधा जवाब तो नहीं दे रहे, लेकिन जवाब में उनकी ‘उम्मीद’ साफ़ नज़र आने लगी है। मीडिया को हर तरह की संभावनाओं पर जवाब देने में पायलट हमेशा की तरह कॉन्फिडेंट दिखाई दे रहे हैं।
रिपोर्टर का सवाल, सचिन का जवाब
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट इन दिनों मीडिया की सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के बीच उनकी प्रतिक्रियाएं लेने की मीडिया में जैसे होड़ सी बनी हुई है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला पत्रकार सचिन पायलट से पूछती है, ‘क्या मैं राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री से बात कर रही हूँ?’
जवाब में पायलट कहते हैं, ‘भविष्य में क्या होगा मैं नहीं जानता, लेकिन चुनाव आने वाले हैं कांग्रेस अध्यक्ष के, कुछ निर्णय लीडरशिप को लेने हैं, भविष्य में क्या होगा मैं नहीं जानता हूँ, लेकिन हम सभी की सामूहिक मंशा ये है कि हम मजबूत होकर निकलें, चुनाव जीतें, अलग-अलग राज्यों के अंदर, राजस्थान में हम 30 साल से दोबारा सरकार नहीं बना पा रहे हैं। उस परिपाटी को तोड़ना है। राजस्थान में दोबारा सरकार बनानी है, उसके लिए जो करना है हम करेंगे और आने वाले समय में देखिएगा कि भाजपा को चुनौती देकर कांग्रेस ही हरा सकती है, ये बात भी स्पष्ट है।