अगर सरकार को राजीव गांधी के नाम से इतनी ही नफरत है तो योजना का नाम बदल देते लेकिन 5 हजार युवाओं से रोजगार तो नहीं छीनते। पायलट ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों में युवाओं की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। दिल्ली में पहलवान धरना देते हैं उनकी सुनवाई नहीं होती और राजस्थान में युवाओं की सुनवाई नहीं हो रही है, उन्हें धरना देने की परमिशन भी नहीं दी जा रही है। भाजपा केवल धर्म के नाम पर लोगों को भड़काकर राजनीति करती है।
सरकार का कोई विजन नहीं
राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही राज्यपाल जैसे पद की गरिमा खत्म की जा रही है। अगले 5 साल सरकार का क्या विजन रहेगा और क्या योजनाएं रहेंगी ये सब बाते अभिभाषण में होनी चाहिए थीं लेकिन अभिभाषण में पूर्ववर्ती सरकार के कमियों को गिराने का काम किया गया है जो सही नहीं है।
13 जनवरी से चल रहा है धरना
इधर तेज सर्दी के बावजूद शहीद स्मारक पर 13 जनवरी से राजीव गांधी का मित्रों का धरना चल रहा है। अब युवा मित्रों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उन्हें फिर से रोजगार नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे।
वीडियो देखेंः– जयपुर नगर निगम ग्रेटर…हंगामे के बीच 1189.42 करोड़ का बजट पास | Nagar Nigam Greater Jaipur