जयपुर

राजीव गांधी युवा मित्रों के धरने में पहुंचे पायलट, कहा- रोजगार छीनना दुर्भावना से प्रेरित

सरकार गठन के बाद 5 हजार युवा मित्रों की सेवाएं कर दी थीं समाप्त, राज्यपाल के अभिभाषण में पूर्ववर्ती सरकार पर आरोप लगाना गलत मानसिकता

जयपुरJan 19, 2024 / 08:29 pm

firoz shaifi

जयपुर। राजधानी के शहीद स्मारक पर चल रहे राजीव गांधी युवा मित्रों के धरने में शुक्रवार को पहुंचे पूरी डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने धरनार्थियों से वार्ता कर अपना समर्थन दिया। इस दौरान पायलट ने भाजपा सरकार को भी जमकर निशाने पर लिया। पायलट ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार युवाओं से रोजगार छीन रही है जो सही नहीं है। कैबिनेट बनने से पहले ही सरकार ने युवा मित्रों की सेवाएं समाप्त कर दी।

अगर सरकार को राजीव गांधी के नाम से इतनी ही नफरत है तो योजना का नाम बदल देते लेकिन 5 हजार युवाओं से रोजगार तो नहीं छीनते। पायलट ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों में युवाओं की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। दिल्ली में पहलवान धरना देते हैं उनकी सुनवाई नहीं होती और राजस्थान में युवाओं की सुनवाई नहीं हो रही है, उन्हें धरना देने की परमिशन भी नहीं दी जा रही है। भाजपा केवल धर्म के नाम पर लोगों को भड़काकर राजनीति करती है।

सरकार का कोई विजन नहीं
राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही राज्यपाल जैसे पद की गरिमा खत्म की जा रही है। अगले 5 साल सरकार का क्या विजन रहेगा और क्या योजनाएं रहेंगी ये सब बाते अभिभाषण में होनी चाहिए थीं लेकिन अभिभाषण में पूर्ववर्ती सरकार के कमियों को गिराने का काम किया गया है जो सही नहीं है।

13 जनवरी से चल रहा है धरना
इधर तेज सर्दी के बावजूद शहीद स्मारक पर 13 जनवरी से राजीव गांधी का मित्रों का धरना चल रहा है। अब युवा मित्रों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उन्हें फिर से रोजगार नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे।

वीडियो देखेंः– जयपुर नगर निगम ग्रेटर…हंगामे के बीच 1189.42 करोड़ का बजट पास | Nagar Nigam Greater Jaipur

Hindi News / Jaipur / राजीव गांधी युवा मित्रों के धरने में पहुंचे पायलट, कहा- रोजगार छीनना दुर्भावना से प्रेरित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.