जयपुर

Sachin Pilot अनशन पर गरमाई सियासत, Congress-BJP ‘मिलीभगत’ पर AAP पार्टी से आया ये अपडेट

Sachin Pilot News Update – पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बागी तेवर, ‘विरोधियों’ की बनी हुई है हलचलों पर नज़र, AAP का केंद्रीय नेतृत्व तक अलर्ट मोड़ पर, कांग्रेस-भाजपा पर मिलीभगत का आरोप, केजरीवाल और मान का पुराना वीडियो रि-पोस्ट
 

जयपुरApr 11, 2023 / 11:43 am

Nakul Devarshi

जयपुर।

राजस्थान आम आदमी पार्टी की नज़र पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ( Sachin Pilot News Update ) के बागी तेवरों और उससे जुडी हर हलचलों पर बनी हुई है। कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी खींचतान को लेकर प्रदेश नेतृत्व से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक हरकत में आया हुआ है। इस गरमाई सियासत के बीच आप पार्टी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए भी ‘विरोधियों’ पर निशाना साध रही है।

 

आप पार्टी ने आज राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान के जयपुर में हुए तिरंगा रैली के दौरान का एक पुराना वीडियो रि-पोस्ट किया है। वीडियो के इस हिस्से में केजरीवाल राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा की मिलीभगत के आरोप लगाते दिख रहे हैं।

 

केजरीवाल आरोप लगाते हुए कहते हैं कि राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा ने घोटालों को लेकर कई बार एक-दूसरे पर आरोप लगाए। लेकिन आज तक कांग्रेस सरकार ने एक भी भाजपा नेता को जेल नहीं भेजा और ना ही भाजपा की सरकार ने एक भी कांग्रेस नेता को जेल नहीं भेजा।’

https://twitter.com/AAPRajasthan/status/1645631737303822336?ref_src=twsrc%5Etfw

…इधर मोदी विरोधी अभियान तेज़
राजस्थान आप पार्टी ने प्रदेश में गहलोत सरकार के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार का विरोध करना भी तेज़ कर दिया है। केंद्रीय संगठन से मिले निर्देशों के बाद प्रदेश नेतृत्व ने भी संगठन पदाधिकारियों और सीनियर नेताओं को इस सिलसिले में निर्देश जारी किए हैं।

 

इन्हीं निर्देशों के तहत पार्टी के नेता-कार्यकर्ता सडकों पर उतरकर ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ अभियान में जुटे हुए हैं। जयपुर सहित प्रदेश भर में मोदी विरोधी पोस्टर लगाए जा रहे हैं। आप कार्यकर्ताओं ने राजस्थान विश्वविद्यालय सहित कई अन्य जगहों पर ऐसे पोस्टर्स चस्पा किए।

https://twitter.com/AAPRajasthan?ref_src=twsrc%5Etfw

मिला ‘राष्ट्रीय दर्ज़ा’, कार्यकर्ताओं में उत्साह
भारतीय चुनाव आयोग की ओर से आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्ज़ा मिलने से राजस्थान प्रदेश संगठन में भी ख़ुशी की लहर है। प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल का कहना है कि इतने कम समय में एक राजनीतिक पार्टी का उदय होना और राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करना अपने आप मे ऐतिहासिक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं, समर्थकों और शुभचिंतकों को बधाई दी है।

 

Hindi News / Jaipur / Sachin Pilot अनशन पर गरमाई सियासत, Congress-BJP ‘मिलीभगत’ पर AAP पार्टी से आया ये अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.