यह भी पढें : जेडीए जमीन लेने पर अड़ा, सरकार ने नहीं ली सुध, भूमि पुत्रों ने खुद को जमीन में गाड़ा यात्रा 4 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे ग्राम बामला से शुरू होगी जो ग्राम धोलकुंआ, बोरदा, चौकी, बपावरखुर्द, बपावरकलां, लटूरी, डूंगरपुर, मोईकलां, भैरूपुरा, बिलासरा, चीकली, सूमर, दोबडा रोड होते हुए सायं 7:30 बजे खानुपर पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा। यात्रा 5 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे खानुपर से शुरू होकर ग्राम कंवल्दा, गोलाना, मरायता रोड, नागेनिया, टैक्स, लडानिया, बाण्डी सड़क, रामनगर, हरिगढ़ चौराहे, बाघेर, भीमसागर चौराहे, चूनाभाटी चौराहे होते हुए सायं 7:30 बजे ग्राम मण्डावर पहुंचेंगी।
यह भी पढें : कांग्रेस मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र से शुरू करेगी भाजपा की घेराबंदी यात्रा का तीसरे दिन का रात्रि विश्राम ग्राम मण्डावर में रहेगा। यात्रा 6 अक्टूबर को किसान न्याय पदयात्रा प्रात: 8 बजे ग्राम मण्डावर से प्रस्थान कर मुण्डेरी होकर प्रात: 11:30 बजे राधारमण स्टेडियम, डिप्टीजी के मंदिर के सामने, झालावाड़ पहुंचकर समाप्त होगी। जहां किसान न्याय पदयात्रा विशाल किसान सम्मेलन में परिवर्तित होगी।
यह भी पढें : जयपुर में एक और बाबा ने दिखाया रंग, संतान का झांसा दे किया दुष्कर्म हाड़ौती में पदयात्रा निकालने के मायने राजनीति के जानकारों का कहना है कि हाड़ौती में विधानसभा की कुल 17 सीटें है। इन सभी पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री और उनके पुत्र भी इसी इलाके का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में कांग्रेस का इस क्षेत्र में कोई भी बड़ा जनआंदोलन करने से सरकार के साथ भाजपा पर भी दबाव पडऩे की संभावनाएं हैं। ऐसे में अगले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों के दौरे इस इलाकें में स्वाभाविक रूप से अधिक देखने को मिलेंगे।