
Russia-Ukraine Conflict
जयपुर। यूक्रेन में चल रहे वर्तमान संकट और तनावपूर्ण परिस्थितियों के बीच राजस्थान सरकार यूक्रेन में बसे प्रवासी राजस्थानियों और वहां पर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों की सुरक्षा और उनकी सुरक्षित घर वापसी के लिए नियमित रूप से निगरानी रख रही है। इसके लिए सरकार ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन भी शुरू की है।
राज्य सरकार ने प्रवासी राजस्थानियों की सुरक्षित घर वापसी के लिए राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है श्रीवास्तव विदेश मंत्रालय, भारत सरकार और यूक्रेन में भारतीय दूतावास के साथ समन्वय स्थापित कर प्रवासियों की हरसंभव मदद करेंगें। श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकार राजस्थानीयों कि देश-विदेश में सुरक्षा को लेकर सचेत है। यूक्रेन से वापसी चाहने वाले प्रवासी राजस्थानी की हर संभव सहायता की जाएगी।
यहां करें संपंर्क
यूक्रेन संकट से प्रभावित कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 और टेलीफोन नंबर 0141-2229091/ 2229111 व ईमेल rajfound_raj@nic.in और मोबाइल नंबर 08306009838 पर सीधा संपर्क कर सकते हैं।
हर संभव सहयोग
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है कि, यूक्रेन में बनी हुई वर्तमान परिस्थितियों से राजस्थानी स्टूडेंट्स को लेकर चिंतित हूं। जो स्टूडेंट्स वापस लौटना चाहते हैं, प्रदेश सरकार एम्बेसी और भारत सरकार से कॉर्डिनेट कर उनकी वापसी के लिए हर संभव सहयोग करेगी। इस सब के लिए राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव को नोडल ऑफिसर बनाया गया है।
बातचीत से दिल को तसल्ली
रायसिंहनगर के छात्र चिराग ओझा के पिता शंकर लाल ओझा ने बताया कि जब से मीडिया पर यूक्रेन पर रूस के हमले की खबरें आने लगी है, हमारी चिंता बढ़ गई। लेकिन जब-जब भी यूक्रेन में पढ़ रहे चिराग से बात हुई तो उसने हर बार यही कहा कि यहां युद्ध जैसे हालात नहीं है। इससे दिल को तसल्ली हो जाती है। अनू
Published on:
22 Feb 2022 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
