जयपुर

उत्तर भारत से रूशाली सचदेवा बनीं एसीसीए सदस्य

आईआईएस विश्वविद्यालय की छात्रा रूशाली बनीं एसीसीए सदस्यएसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट्स की सदस्यता की हासिल

जयपुरAug 07, 2021 / 06:02 pm

Rakhi Hajela

उत्तर भारत से रूशाली सचदेवा बनीं एसीसीए सदस्य

जयपुर, 7 अगस्त
आईआईएस डीम्ड विश्वविद्यालय (IIS Deemed University) की पूर्व छात्रा रूशाली सचदेवा ने एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट्स (एसीसीए) (Association of Chartered Certified Accountants (ACCA)) की सदस्यता हासिल कर ली है। इसी के साथ ही रूशाली को पूरे उत्तर भारत से पहली छात्रा होने का गौरव प्राप्त हुआ है जिसे एसीसीए की सदस्यता मिली है। गौरतलब है कि एसीसीए के सदस्य बनने के लिए सारे एग्जाम पास करने के साथ तीन साल का प्रेक्टिकल अनुभव लेना भी जरूरी होता है। रूशाली विश्वविद्यालय में चल रहे एसीसीए प्रोग्राम बीकॉम ऑनर्स एप्लाइड अकाउंटिंग एंड फाइनेंस (ACCA Program B.Com Honors Applied Accounting and Finance) के पहले बैच की छात्रा है और इन्होंने वर्ष 2018 में अपना कोर्स पूरा किया। एसीसीए प्रोग्राम की को-ऑर्डिनेटर डॉ महिमा राय का कहना है कि रूशाली सचदेवा बीकॉम प्रोग्राम की टॉपर रही हैं और विश्वविद्यालय के द्वारा प्लेसमेंट मिलने के चलते वो अर्नस्ट एंड यंग में कार्यरत हैं। इस सदस्यता के मिलने से रूशाली अपने नाम के साथ एसीसीए जोड़ सकती हैं साथ ही इस विश्वस्तरीय उपलब्धि के चलते वो पूरे विश्व के 180 से ज्यादा देशों में कार्य कर सकती हैं जहां एसीसीए को मान्यता प्राप्त है। एसीसीए, अकाउंटिंग एवं फाइनेंस की ग्लोबल क्वॉलफिकेशन है। इस योग्यता को प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को 13 परीक्षाओं का उत्तीर्ण करना पड़ता है।

Hindi News / Jaipur / उत्तर भारत से रूशाली सचदेवा बनीं एसीसीए सदस्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.