जयपुर

रनर कोच बोले: रोज व्यायाम करे, सुबह—शाम दौड़ लगाएं, साथ ही रनर्स का किया सम्मान

जीवन में सेहत को स्वस्थ रखना बेहद जरूरी है।

जयपुरApr 05, 2024 / 09:26 pm

Manish Chaturvedi

रनर कोच बोले: रोज व्यायाम करे, सुबह—शाम दौड़ लगाएं, साथ ही रनर्स का किया सम्मान

जयपुर। जीवन में सेहत को स्वस्थ रखना बेहद जरूरी है। इसी के साथ सभी को सेहत के प्रति जागरूक करना भी अच्छा कार्य है। जयपुर के रनर कोच महेश दिवेदी (कोच वी जेई) ने यह बात रनर्स के सम्मान समारोह के दौरान कही। रनर कोच ने कहा कि आज भाग दौड़ भरी जिंदगी है। इसमें रनर्स का दौड़ना और खुद को फिट रखना चुनौती पूर्ण है।


इस दौरान रनर कोच महेश दिवेदी, सुरेश दिवेदी और विष्णु टांक (विश्व रिकॉर्ड धारक) ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए रनर्स का सम्मान किया।

रनर कोचेस ने सभी रनर्स को सेहत के लिए मोटिवेट किया। जिससे आज कल की बीमारियों को केसे अपनी सेहत से दूर रखे। रोज व्यायाम करे सुबह शाम दौड़ लगाए। सम्मान समारोह में सूरज मीना, रेनू सिंह, मुकुल बंसल, जीतेंद्र शर्मा, और भावना पारीक को मेडल और ट्रॉफी प्रदान करके सम्मान किया गया।

इस दौरान राजेश दुरेजा, मनोज सोनी, नमित शर्मा, साधना आर्य, किरणजीत, प्रवीण तिजारिया, अभिलाषा हवेर और संदीप राव व अन्य उपस्थित रहे। समारोह में सभी को स्वास्थ के प्रति जागरूक का संकल्प भी दिलाया गया।

Hindi News / Jaipur / रनर कोच बोले: रोज व्यायाम करे, सुबह—शाम दौड़ लगाएं, साथ ही रनर्स का किया सम्मान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.