जयपुर

‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ कल, कार्यक्रम में CM भजनलाल करेंगे अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को सम्मानित

12 दिसंबर को जयपुर में ‘रन फॉर विकसित राजस्थान-2024’ का आयोजन किया जाएगा। सीएम भजनलाल शर्मा प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

जयपुरDec 11, 2024 / 07:29 pm

Suman Saurabh

जयपुर। राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 12 दिसंबर को जयपुर में ‘रन फॉर विकसित राजस्थान-2024’ का आयोजन किया जाएगा। सीएम भजनलाल शर्मा जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति से कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम में सीएम अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को सम्मानित भी करेंगे। 
कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों के संबंध में बुधवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज कुमार पवन की अध्यक्षता में बैठक ली गई एवं सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 
बैठक में बताया गया कि कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस, भारत/हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड, पुलिस, आरएसी, सेना, होमगार्ड, विभागीय कर्मचारी और आमजन सहित लगभग 10 हजार से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर दस से अधिक ब्लॉक बनाए गए हैं, जहां सभी प्रतिभागियों को अलग-अलग ब्लॉक में विभाजित कर मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही मैराथन में राजस्थान की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न मंचों पर बैंडवादन एवं कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री के काफिले में सड़क हादसा, CM भजनलाल ने दिखाई संवेदनशीलता; घायलों को पहुंचाया अस्पताल

Hindi News / Jaipur / ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ कल, कार्यक्रम में CM भजनलाल करेंगे अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को सम्मानित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.