जयपुर

JDA ने आवासीय योजना में बदले नियम, अब ये लोग भी कर सकेंगे अप्लाई, जानें अटल विहार, गोविन्द विहार आवासीय योजना की लास्ट डेट

Rajasthan News: JDA ने अटल विहार और गोविंद विहार आवासीय योजनाओं में नियम बदले हैं। अब ज्यादा लोग अप्लाई कर सकेंगे।

जयपुरJan 02, 2025 / 08:42 am

Akshita Deora

JDA Residential Schemes Rule Change: JDA ने अपनी अटल विहार और गोविंद विहार आवासीय योजनाओं में आवेदन करने के लिए नियमों में संशोधन किया है।
दोनों योजनाओं में एचआइजी श्रेणी के अनारक्षित भूखंडों के लिए सकल वार्षिक आय सीमा को 20 लाख रुपए प्रति वर्ष से अधिक आय वाले आवेदकों के लिए भी खोल दिया गया है। इससे पहले एचआइजी में आवेदकों की वार्षिक आय सीमा 20 लाख रुपए तक निर्धारित थी। इस संशोधन से इस श्रेणी में आवेदनों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।
जेडीसी आनंदी ने बताया कि अटल विहार योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी है और लॉटरी 29 जनवरी को निकाली जाएगी। इस योजना के तहत कालवाड़ रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास में भूखंड उपलब्ध हैं। वहीं, गोविंद विहार आवासीय योजना जोन-10 में गोविंदपुरा-रोपाड़ा और हैरिटेज सिटी के पास विकसित की गई है। इस योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 24 जनवरी है।
यह भी पढ़ें

JDA ने आवासीय योजनाओं में दोगुना किया आवेदन शुल्क, घर का सपना देखने वाले पढ़ें काम की खबर

तीन योजनाओं में 756 भूखंड

कोविड के बाद पहली बार जेडीए ने एक साथ 756 भूखंडों की योजनाएं पेश की है। इनमें कालवाड़ रोड स्थित अटल विहार में 284, गोविंद विहार में 202, और पटेल नगर में 270 भूखंड शामिल हैं। प्रत्येक योजना में 10-12 हजार आवेदनों का अनुमान है।

Hindi News / Jaipur / JDA ने आवासीय योजना में बदले नियम, अब ये लोग भी कर सकेंगे अप्लाई, जानें अटल विहार, गोविन्द विहार आवासीय योजना की लास्ट डेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.