Nursing Admission: ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी। प्रवेश परीक्षा 25 मई को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
Medical Entrance in Rajasthan: जयपुर। मेडिकल और हेल्थ सेक्टर में करियर बनाने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। राजस्थान में अब अलग-अलग कोर्सेज के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) और मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी (MMU) ने वर्ष 2025-26 के शैक्षणिक सत्र के लिए कॉमन अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (RUHS CUET-2025) आयोजित करने का निर्णय लिया है।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 अप्रैल 2025 से शुरू होगी, और 30 अप्रैल 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार RUHS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 25 मई 2025 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
• परीक्षा की तारीख: 25 मई 2025
• ऑनलाइन आवेदन शुरू: 16 अप्रैल 2025
• आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2025
• आधिकारिक वेबसाइट: www.ruhsraj.org
शुरुआत में इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET-UG को अधिकृत किया गया था, लेकिन सीमित समय और NTA द्वारा आवेदन की तिथि न बढ़ाने के कारण RUHS और MMU को अपना निर्णय बदलना पड़ा। हालांकि, दोनों यूनिवर्सिटी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वर्ष 2026 से UG कोर्सेज में दाखिला NEET-UG के माध्यम से ही होगा।