जयपुर

जयपुर में काली माता के विवादित पोस्टर पर बवाल, करणी सेना ने दी ये चेतावनी

देशभर में काली माता के विवादित पोस्टर के मामले में बवाल मचा हुआ है। अब जयपुर में भी करणी सेना ने इस मामले में चेतावनी दी है।

जयपुरJul 08, 2022 / 09:42 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से श्री काली माता के विवादित पोस्टर निकाले जाने के विरोध में वैशाली नगर थाने में परिवाद दिया गया है। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव गजराज सिंह नाथावत ने इस मामले में थाने में परिवाद दिया है। जिसमें बताया कि श्री काली माता हिन्दुओं की पूज्यनीय देवी है। जिस पर डायरेक्टर लीना एवं टीएमसी सांसद महुआ माईत्रा द्वारा काली माता पर विवादित बयान देने एवं पोस्टर निकालने से सभी हिन्दुओं की धार्मिक आस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा है।

सभी हिन्दुओं की आस्था को देखते हुए हिन्दू देवी देवताओं पर गलत पोस्टर और विमोचन भविष्य में कोई भी ना करे इसके लिए सांसद महुआ माईत्रा और डायरेक्टर लीना पर सख्त धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की गई हैं। नाथावत ने बताया कि हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं और देवी देवताओं पर गलत टिप्पणी करने से अगर केस दर्ज नहीं होता है तो पूरे हिन्दुस्तान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना इसका विरोध करेगी। जब तक इन पर कार्रवाई नहीं हो जाती।

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव गजराज सिंह ने कहा कि पुलिस को परिवाद दिया है। अब पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो करणी सेना सर्व समाज के साथ मिलकर सडकों पर उतरेगी। फिल्म काली का जबरदस्त तरीके से विरोध किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासन की होगी।

बता दें, फिल्म काली के पोस्टर में एक महिला को धूम्रपान करते हुए दिखाया है। इसके अलावा पोस्टर में उनके एक हाथ में त्रिशूल के साथ एलजीबीटी समुदाय का झंडा भी दिख रहा है। जिसके बाद चारों तरफ उनका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में काली माता के विवादित पोस्टर पर बवाल, करणी सेना ने दी ये चेतावनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.