जयपुर

Rajasthan: जयपुर में बवाल, प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे BJP विधायक भड़के; जानिए क्या है विवाद

Jaipur Road Rage Case: विधायक गोपाल शर्मा भड़क गए और पुलिस के साथ उनकी नोंक-झोंक भी देखने को मिली। उनके समर्थकों ने पुलिस के सामने नारेबाजी भी की।

जयपुरAug 17, 2024 / 05:59 pm

Suman Saurabh

Jaipur Road Rage Incident: राजस्थान के उदयपुर बवाल का मामला अभी शांत नहीं हुआ है और अब जयपुर में प्रदर्शनकारियों द्वारा हंगामे की घटना सामने आई है। शनिवार (17 अगस्त) को जयपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके में लोगों ने प्रर्दशन करना शुरू कर दिया। सैकड़ों लोग इकट्ठे होकर पुलिस से आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग करने लगे। इस बीच बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा और बालमुकुंद आचार्य भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान गोपाल शर्मा भड़क गए और पुलिस के साथ उनकी नोंक-झोंक भी देखने को मिली। उनके समर्थकों ने पुलिस के सामने नारेबाजी भी की।
विधायक गोपल शर्मा ने कहा कि हम संवेदनशील है इसलिए हमारे ऊपर हमले होते हैं, लेकिन यह गुंडागर्दी अब अधिक दिनों तक नहीं चलेगी। उन्होंने पुलिस से कहा है कि आरोपी पर सख्त कार्रवाई हो। इस दौरान विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि अपराधी बचेंगे नहीं। पुलिस उसकी तालाशी कर रही है। सरकार पीड़ित परिवार के साथ है।

क्या है विवाद?

दरअसल, शास्त्री नगर थाने के नजदीक स्थित आजाद कॉलोनी में ई रिक्शा और स्कूटर सवार युवकों में विवाद हो गया। विवाद का कारण दोनों वाहनों की टक्कर बताया जा रहा है। स्कूटर सवार दिनेश और उसके साथी जितेन्द्र को रिक्शा में सवार युवकों ने बुरी तरह से पीटा। दोनों लगभग अचेत हो गए। जैसे – तैसे खुद को संभाला और नजदीक ही अपने घर पहुंचे। घर पहुंचने के बाद दोनों ही बेहोश हो गए। दोनों को ही उनके परिजन कांवटिया अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। दिनेश की मौत के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जितेन्द्र के होश आने पर पुलिस और दिनेश के परिवार ने उससे पूछताछ की तो पूरा विवाद सामने आया।
यह भी पढ़ें

Udaipur: उदयपुर कांड में बुलडोजर की एंट्री, आरोपी छात्र के घर पर वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई; जानें क्यों?

परिवारजनों की क्या मांग है

गौरतलब है कि पीड़ित परिवार साधारण परिवार से हैं। मृतक दिनेश परिवार में कमाने वाला इकलौता था। उनका एक 10-11 साल की बेेटी है, पत्नी दिव्यांग हैं। परिवार ने सरकार से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, साथ ही आर्थिक सहायता के रूप में मुआवजा व परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी की अपील की है। जानकारी है कि सरकार ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की बात कही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। जहां तक पुलिस कार्रवाई की बात है, घटना में शामिल 3 आरोपियों में पुलिस ने 1 शख्स को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तालाशी जारी है। शहर में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: जयपुर में बवाल, प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे BJP विधायक भड़के; जानिए क्या है विवाद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.