जयपुर

हंगामा बरपाः पंजाबी गायक को सुनने आईं छात्राएं मारपीट से घबराईं, अफरा-तफरी

महारानी कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में अचानक हुई मारपीट से वहां मौजूद छात्राएं घबरा गईं। कार्यक्रम में पंजाबी गायक अखिल को सुनने के लिए सुबह 9 बजे से हजारों लड़कियां इंतजार कर रही थीं।

जयपुरJan 24, 2023 / 10:56 am

Santosh Trivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। महारानी कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में अचानक हुई मारपीट से वहां मौजूद छात्राएं घबरा गईं। कार्यक्रम में पंजाबी गायक अखिल को सुनने के लिए सुबह 9 बजे से हजारों लड़कियां इंतजार कर रही थीं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के भाषण के दौरान लड़कियों ने दो-तीन बार गायक के लिए हूटिंग भी कर दी। भाषण खत्म होते ही गायक को आना था, लेकिन उससे पहले ही हंगामा हो गया। मंच पर मारपीट देख अफरा-तफरी मच गई। छात्राओं को संभालने की जिम्मेदारी कुलपति राजीव जैन और प्रिंसिपल मुक्ता अग्रवाल पर थी, वे ही हंगामा होते ही चुपचाप निकल गए। कुलपति अपनी गाड़ी में बैठ राजस्थान विश्वविद्यालय में आ गए और प्रिंसिपल अपने कक्ष में चली गईं। काफी देर तक वे बाहर नहीं निकलीं। हंगामे के बीच वहां कोई शिक्षक भी मौजूद नहीं था। ऐसे में छात्राएं धीरे-धीरे अपने घर के लिए रवाना हो गईं। हालांकि, स्थिति सामान्य करने के लिए करीब एक घंटे बाद गायक को वहां बुलाया गया। उसने पांच मिनट में एक गाना गाया और रवाना हो गया।

 

यों हुआ घटनाक्रम
– छात्रसंघ कार्यालय का फीता काटने के बाद करीब 12.30 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधायक रामलाल शर्मा व आरएसएस के जयपुर प्रांत प्रचारक शैलेंद्र कुमार मौजूद थे।

– दोपहर 2 बजे केंद्रीय मंत्री का भाषण खत्म हुआ और विश्वविद्यालय कुलपति राजीव जैन धन्यवाद ज्ञापित करने माइक पर गए।

– इसी दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी 150-200 लड़कों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। सीधे मंच पर चढ़ गए। पीछे से छात्रसंघ महासचिव अरविंद भी मंच पर चढ़ गए और निर्मल को पीछे से सिर पर मारा और मंच से धक्का दे दिया।
– निर्मल के साथ आए लड़के भी मंच पर चढ़ गए और अरविंद को मंच पर ही मारा। पीछे केंद्रीय मंत्री खड़े थे।

– मंच से स्पीकर व पोडियम नीचे फेंक दिया गया। टेबल को तोड़ दिया।
– कुछ देर बाद एबीवीपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कॉलेज पहुंचे और सीधा कॉलेज प्रिंसिपल के कमरे में दाखिल हो गए। उन्होंने आरोप लगाए कि महासचिव को पुलिस ने गुपचुप गिरफ्तार कर लिया है।


यह भी पढ़ें

RU छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव जाजड़ा ने मंच पर जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो

घटना का कारण क्या और जिम्मेदार कौन?
– पहले जिम्मेदार दोनों गुट हैं। छात्रसंघ अध्यक्ष व महासचिव जैसे पद पर होने के बावजूद कॉलेज परिसर में मारपीट करना गैर जिम्मेदाराना हरकत है।
– दूसरी जिम्मेदारी कॉलेज व पुलिस प्रशासन की है। निर्मल के साथ करीब 150-200 लड़के थे। उन्हें छात्राओं के कॉलेज में प्रवेश कैसे दिया गया। वहीं मंच पर जब निर्मल चढ़े तो अरविंद को क्यों चढ़ने दिया गया।
– कॉलेज प्रशासन के अनुसार निर्मल को बाद का समय दिया गया था। उन्हें अतिथियों के जाने के बाद मंच पर आना था।

– जैसे ही बवाल शुरू हुआ, कॉलेज प्रिंसिपल मुक्ता अग्रवाल अपने कक्ष में चली गईं और काफी देर तक भीतर ही रहीं। देर रात तक उनका फोन भी स्वीच ऑफ था।

 

निर्मल चौधरी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि था, इसलिए उसे मंच पर जाने से नहीं रोका। निर्मल के साथ आए लडकों को पुलिस ने मंच पर नहीं जाने दिया। मंच पर अरविंद झाझड ने निर्मल को थप्पड मारा तो हंगामा हो गया। हंगामे के बीच अरविंद भाग निकला। घटना की अभी तक किसी ने रिपोर्ट नहीं दी है। महारानी कॉलेज प्रशासन की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाने की संभावना है।
– राजेंद्र रावत, एसीपी अशोक नगर

यह भी पढ़ें

महारानी कॉलेज में बवाल, पीटे निर्मल चौधरी, भारी सुरक्षा के बीच शेखावत निकले कॉलेज से बाहर

कार्यक्रम में अध्यक्ष और महासचिव दोनों को नहीं बुलाया गया था। आखिरी समय में कॉलेज प्रशासन को जो लेटर पेड दिया गया उनमें दोनों का नाम नहीं है। कार्यक्रम में पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए।
– संजय माचेड़ी, कार्यक्रम संयोजक

Hindi News / Jaipur / हंगामा बरपाः पंजाबी गायक को सुनने आईं छात्राएं मारपीट से घबराईं, अफरा-तफरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.