जयपुर

RU छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव जाजड़ा ने मंच पर जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो

जयपुर के Maharani College में सोमवार को छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह के दौरान RU के अध्यक्ष Nirmal Choudhary और छात्रसंघ महासचिव Arvind Jajra और उनके समर्थकों में जमकर मारपीट हुई।

जयपुरJan 23, 2023 / 04:36 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर। जयपुर के महारानी कॉलेज में सोमवार को छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह के दौरान जमकर हंगामा हो गया। राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी और छात्रसंघ महासचिव अरविंद जाजड़ा और उनके समर्थकों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान निर्मल चौधरी को अरविंद जाजड़ा ने थप्पड़ मार दिया।
दरअसल, समारोह के दौरान नेताओं का भाषण समाप्त होने ही वाला था। इतने में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी के बीच ही निर्मल अध्यक्ष निर्मल चौधरी समारोह में पहुंचे। तभी महासचिव अरविंद जाजड़ा की ओर से उनके साथ और उनके समर्थकों के साथ हाथापाई शुरू कर दी गई। कुछ ही देर में मामला बहुत ज्यादा बढ़ गया और मंच पर और दोनों पक्षों ने मंच पर तोड़फोड़ शुरू कर दी।
घटना के बाद निर्मल चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कार्यक्रम में मुझे अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। जैसे मंच पहुंचा तो मुझे धक्का मारा गया, इससे मैं मंच से नीचे गिर गया। उन्होंने कहा कि खुलेआम गुंडागर्दी की जा रही है। मैं कोई गुंडा-बदमाश नहीं हूं। जब तक मेरे शरीर में सांस चलेगी छात्रशक्ति के लिए काम करता रहूंगा। ऐसी घटनाओं से डरने वाला नहीं हूं। थप्पड़ तो अरविंद केजरीवाल को भी मारा गया था।
यह भी पढ़ें

महारानी कॉलेज में बवाल, पीटे निर्मल चौधरी, भारी सुरक्षा के बीच शेखावत निकले कॉलेज से बाहर

मारपीट की घटना के दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंच पर मौजूद थे। अचानक हुई से घटना से हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा के बीच मंत्री को मंच से उतारा गया और उन्हें भेजा गया। वहीं, पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की। इस दौरान छात्रों के गुट आपस में पीटते हुए नजर आए।
बता दें कि महारानी महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष मानसी वर्मा की ओर से छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ ही विधायक रामलाल शर्मा, प्रांत प्रचारक शैलेंद्र कुमार को भी आमंत्रित थे।

Hindi News / Jaipur / RU छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव जाजड़ा ने मंच पर जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.