VIDEO: केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव जाजड़ा ने मारा थप्पड़, यूं हुआ घटनाक्रम…
राजस्थान विश्वविद्यालय के संघठक महारानी कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरान सोमवार को जमकर बवाल मचा। समारोह खत्म होने से ठीक पहले मंच पर पहुंचे विवि. छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव अरविंद जाजड़ा ने थप्पड़ जड़ दिया।
केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव जाजड़ा ने मारी थप्पड़
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के संघठक महारानी कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरान सोमवार को जमकर बवाल मचा। समारोह खत्म होने से ठीक पहले मंच पर पहुंचे विवि. छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव अरविंद जाजड़ा ने थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं, महासचिव ने अध्यक्ष को मंच से धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। उसके बाद दोनों के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई। यह पूरा घटनाक्रम केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के ठीक सामने हुआ।
ऐसे में इस घटनाक्रम को मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में चूक से जुड़ा मामला भी माना जा रहा है। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मंत्री शेखावत व अन्य अतिथियों को सुरक्षित मंच से नीचे उतारा। इधर, कार्यक्रम के बाद मंत्री शेखावत ने घटनाक्रम के लिए कॉलेज और विवि. प्रशासन पर भी सवाल उठाए।
यूं हुआ विवाद महारानी कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष एवं अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों के कार्यालय का उद्घाटन समारोह आज सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधायक रामलाल शर्मा, प्रांत प्रचारक शैलेंद्र कुमार समेत अन्य को अतिथि बनाया गया। समारोह में करीब 12 बजे मंत्री गजेंद्र शेखावत व अन्य अतिथि पहुंचें और उसके बाद विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। कार्यक्रम में मंत्री शेखावत ने भाषण दिया और उसके बाद कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन मंच पर धन्यवाद ज्ञापित कर रहे थे। इसी दौरान अध्यक्ष निर्मल चौधरी मंच पर पहुंचें और छात्राओं का अभिवादन करने लगे। तभी पीछे से आए महासचिव अरविंद जाजड़ा ने निर्मल को थप्पड़ जड़ दिया और उसके बाद मंच से नीचे गिरा दिया।
फिर भिड़ गए समर्थक छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी के थप्पड़ पड़ने और नीचे गिरने के बाद उसके समर्थकों ने अरविंद जाजड़ा के समर्थकों की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान मौका देख जाजड़ा कॉलेज के अंदर चला गया। करीब आधे घंटे बाद मामला शांत हुआ और निर्मल कॉलेज से रवाना हुआ तो उसके बाद महासचिव अरविंद जाजड़ा कॉलेज से बाहर निकला और गाड़ी में बैठ रवाना हो गया।
चौंक उठे मंत्री और अन्य अतिथि अचानक हुआ मारपीट की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही निर्मल और जाजड़ा के समर्थकों ने मंच पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। अचानक हुई घटना से मंत्री गजेंद्र शेखावत समेत अन्य आमंत्रित अतिथि भी चौंक उठे।
Hindi News / Jaipur / VIDEO: केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव जाजड़ा ने मारा थप्पड़, यूं हुआ घटनाक्रम…