scriptVIDEO: केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव जाजड़ा ने मारा थप्पड़, यूं हुआ घटनाक्रम… | RU General Secretary Arvind Jajda slapped president Nirmal Chowdhary | Patrika News
जयपुर

VIDEO: केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव जाजड़ा ने मारा थप्पड़, यूं हुआ घटनाक्रम…

राजस्थान विश्वविद्यालय के संघठक महारानी कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरान सोमवार को जमकर बवाल मचा। समारोह खत्म होने से ठीक पहले मंच पर पहुंचे विवि. छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव अरविंद जाजड़ा ने थप्पड़ जड़ दिया।

जयपुरJan 23, 2023 / 06:57 pm

Arvind Palawat

केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव जाजड़ा ने मारी थप्पड़

केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव जाजड़ा ने मारी थप्पड़

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के संघठक महारानी कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरान सोमवार को जमकर बवाल मचा। समारोह खत्म होने से ठीक पहले मंच पर पहुंचे विवि. छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव अरविंद जाजड़ा ने थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं, महासचिव ने अध्यक्ष को मंच से धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। उसके बाद दोनों के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई। यह पूरा घटनाक्रम केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के ठीक सामने हुआ।
यह भी पढ़ें

Maharani College: मंत्री के सामने अचानक दो छात्र गुटों में चले लात-घूंसे, हो गया बड़ा मामला

ऐसे में इस घटनाक्रम को मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में चूक से जुड़ा मामला भी माना जा रहा है। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मंत्री शेखावत व अन्य अतिथियों को सुरक्षित मंच से नीचे उतारा। इधर, कार्यक्रम के बाद मंत्री शेखावत ने घटनाक्रम के लिए कॉलेज और विवि. प्रशासन पर भी सवाल उठाए।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hi5y6
यूं हुआ विवाद

महारानी कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष एवं अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों के कार्यालय का उद्घाटन समारोह आज सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधायक रामलाल शर्मा, प्रांत प्रचारक शैलेंद्र कुमार समेत अन्य को अतिथि बनाया गया। समारोह में करीब 12 बजे मंत्री गजेंद्र शेखावत व अन्य अतिथि पहुंचें और उसके बाद विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। कार्यक्रम में मंत्री शेखावत ने भाषण दिया और उसके बाद कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन मंच पर धन्यवाद ज्ञापित कर रहे थे। इसी दौरान अध्यक्ष निर्मल चौधरी मंच पर पहुंचें और छात्राओं का अभिवादन करने लगे। तभी पीछे से आए महासचिव अरविंद जाजड़ा ने निर्मल को थप्पड़ जड़ दिया और उसके बाद मंच से नीचे गिरा दिया।
img20230123122936_01.jpg
फिर भिड़ गए समर्थक

छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी के थप्पड़ पड़ने और नीचे गिरने के बाद उसके समर्थकों ने अरविंद जाजड़ा के समर्थकों की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान मौका देख जाजड़ा कॉलेज के अंदर चला गया। करीब आधे घंटे बाद मामला शांत हुआ और निर्मल कॉलेज से रवाना हुआ तो उसके बाद महासचिव अरविंद जाजड़ा कॉलेज से बाहर निकला और गाड़ी में बैठ रवाना हो गया।
चौंक उठे मंत्री और अन्य अतिथि

अचानक हुआ मारपीट की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही निर्मल और जाजड़ा के समर्थकों ने मंच पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। अचानक हुई घटना से मंत्री गजेंद्र शेखावत समेत अन्य आमंत्रित अतिथि भी चौंक उठे।
https://youtu.be/e63Nc-6WhFA

Hindi News / Jaipur / VIDEO: केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव जाजड़ा ने मारा थप्पड़, यूं हुआ घटनाक्रम…

ट्रेंडिंग वीडियो