जयपुर

RU Election: फैसला आज…सुबह 10 बजे शुरू होगी मतगणना, दोपहर 3 बजे तक तस्वीर होगी साफ

राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव मतदान के बाद शनिवार को मतगणना होगी। मतगणना सुबह 10 बजे शुरू होगी।

जयपुरAug 27, 2022 / 08:24 am

Arvind Palawat

सुबह 10 बजे शुरू होगी मतगणना, दोपहर 3 बजे तक तस्वीर होगी साफ

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव मतदान के बाद शनिवार को मतगणना होगी। मतगणना सुबह 10 बजे शुरू होगी। अपेक्स की मतगणना इस बार कॉमर्स कॉलेज में होगी। जबकि संघटक कॉलेजों की मतगणना उन्हीं कॉलेजों में होगी। अपेक्स छात्रसंघ की तस्वीर दोपहर करीब तीन बजे तक स्पष्ट होगी। वहीं, संघटक कॉलेजों के नतीजे 11 बजे तक आने शुरू हो जाएंगे। सबसे पहले तीनों लॉ कॉलेज और शोध छात्र प्रतिनिधि का चुनाव नतीजा आ सकता है और उसके बाद चारों अन्य संघटक महाविद्यालयों के रिजल्ट आएंगे।
यह भी पढ़ेः RU Election: राजस्थान यूनिवर्सिटी में हुई 48.39 प्रतिशत वोटिंग, जानें संघटक कॉलेजों में कितने पड़े वोट….

बता दें कि राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों के लिए शुक्रवार को मतदान संपन्न हुआ। विवि. में अपेक्स के लिए कुल 20 हजार 770 वोटर्स थे, जिनमें से 10 हजार 50 ने वोट डाला। मतदान प्रतिशत 48.39 प्रतिशत रहा। वहीं, संघटक कॉलेजों की बात करें तो सबसे ज्यादा मतदान राजस्थान कॉलेज में हुआ। वहां पर 3336 में से 1939 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि महारानी कॉलेज में 1689, कॉमर्स कॉलेज में 1400 और महाराजा कॉलेज में 1311 ने मतदान किया।

Hindi News / Jaipur / RU Election: फैसला आज…सुबह 10 बजे शुरू होगी मतगणना, दोपहर 3 बजे तक तस्वीर होगी साफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.