प्रदेश की सबसे बड़ी गर्ल्स कॉलेज महारानी महाविद्यालय के अंदर और बाहर चुनावी रंग साफ दिख रहा है। प्रत्याशियों के समर्थन में छात्राएं गेट के बाहर नारेबाजी कर रही है तो अंदर छात्राएं अपनी बारी का इंतजार भी पूरे जोश के साथ कर रही है।
वहीं, वोट डालने के बाद छात्रा विक्ट्री साइन दिखाकर अपनी खुशी का इजहार करती दिखाई दे रही हैं। यह भी पढ़ेंः RU Election: पहले एक घंटे में सुस्त रही मतदान की चाल, पड़े केवल 4 प्रतिशत वोट
बता दें कि महारानी कॉलेज में इस बार सबसे ज्यादा वोटर्स है। इसलिए वहां पर पुख्ता व्यवस्थाएं की गई है। छात्राओं की गेट पर कड़ी चैकिंग की जा रही है। उसके बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। कॉलेज के अंदर प्रवेश करते ही हैल्प डेस्क बनाई गई है। जहां पर टीचर्स उन्हें गाइड कर रही हैं।
इसके बाद मतदान कक्ष के बाहर लाइन में लगकर ही छात्राएं आगे जा रही है और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही हैं। वहीं, छात्रनेताओं के समर्थक छात्राओं के सामने नतमस्तक होकर वोट मांगते भी दिखाई दे रहे हैं।