scriptRU Election: शुरू हुई मतगणना, अलग-अलग टेबल पर काउंटिंग | RU Election: Counting start, counting is being done on different table | Patrika News
जयपुर

RU Election: शुरू हुई मतगणना, अलग-अलग टेबल पर काउंटिंग

राजस्थान यूनिवर्सिटी में अपेक्स प्रत्याशियों की मतगणना कॉमर्स कॉलेज में सुबह 10 बजे शुरू हो चुकी है। इसे लेकर कॉमर्स कॉलेज में गतिविधियां सुबह से ही काफी तेज हो गई थी।

जयपुरAug 27, 2022 / 10:19 am

Arvind Palawat

शुरू हुई मतगणना, अलग-अलग टेबल पर हो रही काउंटिंग

शुरू हुई मतगणना, अलग-अलग टेबल पर हो रही काउंटिंग

जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में अपेक्स प्रत्याशियों की मतगणना कॉमर्स कॉलेज में सुबह 10 बजे शुरू हो चुकी है। इसे लेकर कॉमर्स कॉलेज में गतिविधियां सुबह से ही काफी तेज हो गई थी। मतगणना शुरू होने से पूर्व सुबह करीब 7 बजे से ही पुलिस का भारी जाब्ता कॉमर्स कॉलेज और संघटक कॉलेजों के बाहर तैनात कर दिया गया। सुबह 9 बजे बाद काउंटिंग एजेंट्स को कॉलेजों में प्रवेश दिया गया। कॉमर्स कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम से 10 बजे मतपेटियों को बाहर निकाला गया और काउंटिंग हॉल में ले जाया गया।
यह भी पढ़ेः RU Election: सत्ता के विपरित जाकर अपनी ‘सरकार’ बनाते आए हैं राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स, जानें कैसे…

बता दें कि काउंटिंग में किसी तरह के आरोप-प्रत्यारोप ना लगे, इसलिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने वीडियोग्राफी की व्यवस्था कराई है। अपेक्स काउंटिंग हॉल के चारों कोनों में कैमरे लगाए गए हैं। ताकि सभी मतपत्रों की निगरानी रखी जा सके। कॉमर्स कॉलेज में अपेक्स अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के लिए अलग-अलग टेबल पर काउंटिंग हो रही है। छात्रसंघ के तस्वीर दोपहर बाद तक स्पष्ट होगी। काउंटिंग के लिए 107 कर्मचारी लगाए गए हैं।
मतगणना केंद्र के आसपास पहुंचे प्रत्याशियों के समर्थक
वहीं, दूसरी ओर मतगणना केंद्रों के आसपास प्रत्याशियों के समर्थक पहुंच गए। हालांकि कॉमर्स कॉलेज के पास पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के कारण पुलिस ने उन्हें रूकने नहीं दिया। इसके बावजूद छात्र जवाहर कला केंद्र के साथ झालाना के आसपास के इलाकों में अपना डेरा डाले हुए हैं। प्रत्याशियों के समर्थक परिणाम को लेकर काफी उत्सुक हैं।

Hindi News / Jaipur / RU Election: शुरू हुई मतगणना, अलग-अलग टेबल पर काउंटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो