scriptRTE Admission 2024 के लिए ये है जरूरी डॉक्यूमेंट, यहां देखें अप्लाई करने की तारीख से लेकर प्रोसेस तक सभी जानकारी | Patrika News
जयपुर

RTE Admission 2024 के लिए ये है जरूरी डॉक्यूमेंट, यहां देखें अप्लाई करने की तारीख से लेकर प्रोसेस तक सभी जानकारी

RTE Admission 2024-25: शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल 3 अप्रेल से खुल जाएगा और 21 अप्रेल तक खुला रहेगा।

जयपुरApr 02, 2024 / 02:22 pm

Akshita Deora

rte_admission_2024-25_eligibility.jpg
1/5

RTE Admission 2024-25: शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल 3 अप्रेल से खुल जाएगा और 21 अप्रेल तक खुला रहेगा।

rte_school_admission_last_date.jpg
2/5

RTE Admission के लिए आवेदक को राजस्थान का स्थायी निवासी होना जरूरी है साथ ही परिवार की इनकम 2.5 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।

rte_admission_2024-25_documents.jpg
3/5

RTE Admission 2024-25 Documents: जरूरी दस्तावेजों में आय प्रमाण पत्र, बच्चे का आयु प्रमाण पत्र, मूलनिवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी है।

rte_2024-25_application_date_rajasthan.jpg
4/5

RTE Admission 2024 Form: आरटीई में फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आरटीई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर, अभिभावक/बालक के ऑप्शन पर क्लिक करना है। आवेदन प्रपत्र पर क्लिक करते ही ओपन हुए फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट करना है।

rajasthan_rte_admission_2024-25_registration.jpg
5/5

RTE Admission Online Application Link: आरटीई का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर छात्र ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / RTE Admission 2024 के लिए ये है जरूरी डॉक्यूमेंट, यहां देखें अप्लाई करने की तारीख से लेकर प्रोसेस तक सभी जानकारी

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.