प्रदेश के 31 हजार 857 निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए 3,08782 बच्चों ने आवेदन किया। कुल 10 लाख 11 हजार 47 आवेदन मिले। अब 7 जून से 25 जुलाई तक प्रथम चरण में विद्यालयों में प्रवेश दिए जाएंगे। शिक्षा सचिव ने कहा कि निजी स्कूल पी 3 (नर्सरी) और कक्षा प्रथम में प्रवेश नहीं देने वाले निजी स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी।
13 से 20 मई तक कर सकेंगे ऑनलाइन रिपोर्टिंग
शिक्षा का अधिकार (RTE) के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि शुक्रवार को खत्म हो गई थी। साथ ही सोमवार को ऑनलाइन लॉटरी निकाली जा चुकी है। लॉटरी में चयनित होने वाले अभ्यर्थी 13 मई से 20 मई तक स्कूलों में ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। 24 मई तक दस्तावेज की जांच होगी। 30 मई तक दस्तावेज में संशोधन का समय दिया जाएगा।