TOURISM DEPARTMENT की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि 2020 में लॉकडाउन के बाद शो बंद कर दिया गया। अब सिस्टम अपग्रेडेशन के बाद इसे पुरानी स्क्रिप्ट से ही फिर से शुरू किया गया । सभी पक्षों से वार्ता के बाद स्क्रिप्ट को एडिट कर दिया गया है और अब शो को लेकर किसी भी तरह का विवाद नहीं है। शाम को प्रतिदिन शो का संचालन जारी रहेगा।
राजस्थान में स्वदेश दर्शन स्कीम के तहत JAIPUR CITY के JAI NIWAS UDHYAN के साथ पांच पर्यटन स्थलों पर लाइट एंड साउंड शो शुरू किए गए हैं। जिससे इन पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों के लिए मनोरंजन हो सके। चित्तौडगढ में लाइट एंड साउंड शो के दौरान स्क्रिप्ट में विवादित अंश आने पर सांसद ने अपना विरोध दर्ज कराया था।
जयपुर शहर में गोविंद देव मंदिर के पीछे स्थित जयनिवास उदयान में 3.60 करोड़ रुपए की लागत से लाइट एंड साउंड शो की शुरूआत की गई है। इस साउंड शो में गोविंद देव की महिला और उनकी जयपुर में मूर्ति की स्थापना को थ्रीडी प्रोजेक्शन तकनीक से दिखाया जाएगा।