सड़कें सबसे ज्यादा सुरक्षित—15 राज्यों के पर्यटक आते हैं अपने वाहनों से
सर्वे में रीर्डस ने कहा है कि अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान की सड़कें शानदार हैं। अन्य राज्यों में जहां केवल नेशनल हाइवे ही बेहतर होते हैं लेकिन यहां स्टेट हाइवे और एक शहर को दूसरे शहर से जोडने वाले मेगा हाइवे की सड़कें भी शानदार हैं। राजस्थान आने वाले पर्यटक कम समय में अपनी मंजिल पर पहुंचते हैं। यही बड़ा कारण है राजस्थान के आस—पास के 15 से ज्यादा राज्यों के पर्यटक यहां अपने वाहनों से आते हैं।
सर्वे में रीर्डस ने कहा है कि अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान की सड़कें शानदार हैं। अन्य राज्यों में जहां केवल नेशनल हाइवे ही बेहतर होते हैं लेकिन यहां स्टेट हाइवे और एक शहर को दूसरे शहर से जोडने वाले मेगा हाइवे की सड़कें भी शानदार हैं। राजस्थान आने वाले पर्यटक कम समय में अपनी मंजिल पर पहुंचते हैं। यही बड़ा कारण है राजस्थान के आस—पास के 15 से ज्यादा राज्यों के पर्यटक यहां अपने वाहनों से आते हैं।
अच्छी सड़कें—दोनों ओर होटल और रेस्टोंरट
रीडर्स ने अपने सर्वे में कहा है कि राजस्थान की सड़कें सुरक्षित होने के साथ ही आनंददायी भी हैं। लंबी दूरी की सड़कों के दोनों ओर होटल ओर रेस्टोरेंट अच्छी संख्या में हैं। पर्यटक होटलों में खाते पीते हैं और रूकते हैं। इसके साथ ही उस क्षेत्र में स्थित पर्यटन स्थलों पर भी चले जाते हैं।
रीडर्स ने अपने सर्वे में कहा है कि राजस्थान की सड़कें सुरक्षित होने के साथ ही आनंददायी भी हैं। लंबी दूरी की सड़कों के दोनों ओर होटल ओर रेस्टोरेंट अच्छी संख्या में हैं। पर्यटक होटलों में खाते पीते हैं और रूकते हैं। इसके साथ ही उस क्षेत्र में स्थित पर्यटन स्थलों पर भी चले जाते हैं।
सबसे आनंददायी राज्य
पत्रिका ने राजस्थान को देश के अन्य राज्यों के मुकाबले आनंददायी राज्य माना है। यहां के राजस्थानी व्यंजन,रेगिस्तान,किले और हवेलियों के कारण आने आने वाले पर्यटक आनंदित होते हैं। इसके साथ ही यहां के तीज और त्यौहार भी अन्य राज्यों से ज्यादा मनाए जाते हैं।
पत्रिका ने राजस्थान को देश के अन्य राज्यों के मुकाबले आनंददायी राज्य माना है। यहां के राजस्थानी व्यंजन,रेगिस्तान,किले और हवेलियों के कारण आने आने वाले पर्यटक आनंदित होते हैं। इसके साथ ही यहां के तीज और त्यौहार भी अन्य राज्यों से ज्यादा मनाए जाते हैं।
वर्जन
किसी भी राज्य के पर्यटन के विकास के लिए वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास होना भी जरूरी है। राजस्थान अन्य राज्यों के मुकाबले इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में आगे है। यह इस अवार्ड ने साबित किया और यह अवार्ड गौरव की बात है।
निशांत जैन
निदेशक पर्यटन
किसी भी राज्य के पर्यटन के विकास के लिए वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास होना भी जरूरी है। राजस्थान अन्य राज्यों के मुकाबले इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में आगे है। यह इस अवार्ड ने साबित किया और यह अवार्ड गौरव की बात है।
निशांत जैन
निदेशक पर्यटन