जयपुर

RSSB Exam: आरएसएसबी ने पहचान पत्र को लेकर जारी किए नए नियम

RSSB Exam 2024: अगर अभ्यर्थी के पहचान पत्र में तीन साल या इससे अधिक पुरानी फोटो लगी है तो उसे अपडेट करना होगा।

जयपुरOct 29, 2024 / 10:39 am

Supriya Rani

RSSB Exam: भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने एक सर्कुलर निकाला है। इसके तहत अगर अभ्यर्थी के पहचान पत्र में तीन साल या इससे अधिक पुरानी फोटो लगी है तो उसे अपडेट करना होगा। ऐसा नहीं करने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर परेशानी हो सकती है।
आरएसएसबी के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि कई बार अभ्यर्थी भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करते हैं तो उनके पहचान पत्र में पुरानी फोटो होती है। ऐसे में परीक्षा केन्द्रों पर पहचान पत्रों के फोटो से अभ्यर्थियों का चेहरा मिलान नहीं हो पाता। ऐसे में उन अभ्यर्थियों को परेशानी होती है। अध्यक्ष ने बताया कि आगे की सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों की हाल ही की फोटो अपडेट होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

दिवाली से पहले 3 मासूमों के सिर से छिना मां का आंचल, ऐसा क्या हुआ कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ गई अन्नू कंवर

Hindi News / Jaipur / RSSB Exam: आरएसएसबी ने पहचान पत्र को लेकर जारी किए नए नियम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.