bell-icon-header
जयपुर

राजस्थान के 300 से ज्यादा अभ्यर्थी सरकारी भर्ती में ‘BAN’, जानें किसने और क्यों लिया सख्त एक्शन?

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड बड़ा एक्शन लेते हुए भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थियों पर एसओजी और भर्ती एजेंसी पर लगातार कार्रवाई कर रही है। अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने विभिन्न भर्तियों में गड़बड़ी और फर्जी डिग्री-सर्टिफिकेट लगाने वाले अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की है।

जयपुरApr 11, 2024 / 09:06 am

Kirti Verma

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड बड़ा एक्शन लेते हुए भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थियों पर एसओजी और भर्ती एजेंसी पर लगातार कार्रवाई कर रही है। अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने विभिन्न भर्तियों में गड़बड़ी और फर्जी डिग्री-सर्टिफिकेट लगाने वाले अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की है। बोर्ड ने ऐसे 338 अभ्यर्थियों को प्रतिबंधित (डीबार) किया है। इतना ही नहीं, बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों के नाम सार्वजनिक किए हैं और इनकी सूची वेबसाइट पर जारी की है।
यह भी पढ़ें

घर से बाहर जानें से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर, आज यातायात की रहेगी विशेष व्यवस्था, जानें पूरा रुट

बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज के अनुसार पीटीआइ भर्ती 2018 में 140, लैब असिस्टेंट 2018 में 28, कृषि पर्यवेक्षक 2018 में सात, वुमन सुपरवाइजर 2018 में पांच, एलडीसी ग्रेड सेकंड में चार, ग्राम सेवक होस्टल सुपरवाइजर में एक, लाइब्रेरियन 2018 में आठ, फॉरेस्ट गार्ड 2022 में दो, एनटीटी 2018 में 92, सीनियर टीचर आरपीएससी 2022 में 46 अभ्यर्थियों को डीबार किया गया है। भविष्य में इन सभी अभ्यर्थियों को बोर्ड की किसी भी भर्ती परीक्षाओं में शामिल नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

पीटीआई अपने पिता के जरिए बेच रहा था फर्जी डिग्री, एसओजी ने ऐसे किया गिरफ्तार



Hindi News / Jaipur / राजस्थान के 300 से ज्यादा अभ्यर्थी सरकारी भर्ती में ‘BAN’, जानें किसने और क्यों लिया सख्त एक्शन?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.