जयपुर

सख्ती के बीच 54.62 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी सूचना सहायक परीक्षा, डमी केंडिडेट को पकड़ा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को 2730 पदों के लिए संभाग मुख्यालयों पर सूचना सहायक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। 445 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया।

जयपुरJan 21, 2024 / 09:38 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को 2730 पदों के लिए संभाग मुख्यालयों पर सूचना सहायक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। 445 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 1.45 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। परीक्षा में 79 हजार 387 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे।

सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित परीक्षा में 54.62 फीसदी अभ्यर्थी उपिस्थत रहे। जयपुर शहर के 185 केन्द्रों पर आयोजित हुई परीक्षा में 52.90 फीसदी से अधिक अभ्यर्थी बैठे। जयपुर में कुल पंजीकृत 66 हजार 775 अभ्यर्थियों में से 35 हजार 325 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे।

वहीं, 31 हजार 450 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए। वहीं, कड़ी सुरक्षा एवं सतर्कता के चलते जयपुर के कालवाड़ रोड़ स्थित एक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने से पहले ही एक डमी केंडिडेट को पकड़ लिया गया एवं आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

कहां कितनी उपिस्थत
अजमेर : 56.83
भरतपुर : 54.27
बीकानेर : 52.36
जयपुर :52.90
जोधपुर : 55.13
कोटा : 58.12
उदयपुर : 58.09

यह भी पढ़ें

RPSC के बाद कर्मचारी आयोग ने भी लागू किया पांचवा विकल्प

Hindi News / Jaipur / सख्ती के बीच 54.62 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी सूचना सहायक परीक्षा, डमी केंडिडेट को पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.