सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित परीक्षा में 54.62 फीसदी अभ्यर्थी उपिस्थत रहे। जयपुर शहर के 185 केन्द्रों पर आयोजित हुई परीक्षा में 52.90 फीसदी से अधिक अभ्यर्थी बैठे। जयपुर में कुल पंजीकृत 66 हजार 775 अभ्यर्थियों में से 35 हजार 325 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे।
वहीं, 31 हजार 450 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए। वहीं, कड़ी सुरक्षा एवं सतर्कता के चलते जयपुर के कालवाड़ रोड़ स्थित एक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने से पहले ही एक डमी केंडिडेट को पकड़ लिया गया एवं आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
कहां कितनी उपिस्थत
अजमेर : 56.83
भरतपुर : 54.27
बीकानेर : 52.36
जयपुर :52.90
जोधपुर : 55.13
कोटा : 58.12
उदयपुर : 58.09