बिना शर्ट देनी पड़ती थी परीक्षा
ऐसे हालातों में अभ्यर्थियों को अपनी आस्तीन कटवानी पड़ती थी। वहीं, कुछ छात्र जो आस्तीन नहीं कटवाते थे, वे शर्ट उतारकर परीक्षा देते थे। ऐसे में अभ्यर्थियों को परेशानी होती थी। परीक्षा केन्द्र में महिला अभ्यर्थियों के सामने भी छात्र को दिक्कत होती थी। अभ्यर्थियों के लगातार विरोध के बाद बोर्ड नियमों मेंं बदलाव कर रहा है।
पत्रिका ने उठाया था मामला
गत सीईटी स्नातक परीक्षा में परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को इन नियमों के कारण परेशानी हुई थी। राजस्थान पत्रिका ने अभ्यर्थियों की परेशानी को प्रमुखता से उजागर किया। परीक्षा देने से पहले यह परीक्षा पास करना जरूरी, किसी की शर्ट उतरवाई तो किसी के गहने शीर्षक से फोटो सीरीज प्रकाशित की। इसके बाद बोर्ड ने नियमों में संशोधन की कवायद शुरू की है।