जयपुर

RSMSSB : अध्यापक भर्ती लेवल- 2 उर्दू का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर जारी

RSMSSB Upper Primary School Teacher Level 2 Result : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोमवार को अध्यापक भर्ती लेवल 2 उर्दू (कक्षा 6 से 8) का परिणाम जारी कर दिया। 806 पदों पर 551 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि नॉन टीएसपी के 792 पदों पर 544 और टीएसपी के 14 पदों पर 7 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

जयपुरSep 18, 2023 / 08:30 pm

जमील खान

कब तक व्याख्याताओं की कमी का खामियाजा भुगतेंगे विद्यार्थी!

RSMSSB Upper Primary School Teacher Level 2 Result : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB Jaipur) ने सोमवार को अध्यापक भर्ती लेवल 2 उर्दू (कक्षा 6 से 8) का परिणाम जारी कर दिया। 806 पदों पर 551 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि नॉन टीएसपी के 792 पदों पर 544 और टीएसपी के 14 पदों पर 7 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। नॉन टीएसपी में सामान्य शिक्षा में 711 पदों पर 536, विशेष शिक्षा में एमआर के 50 पदों पर 5, वीआई में 11 पदों पर 2, एचआई में 20 पदों पर महज 1 अभ्यर्थी का चयन हुआ है।

यह भी पढ़ें

DU UG special spot admission 2023 : यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए स्पेशल राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

टीएसपी (TSP) में सामान्य शिक्षा में 14 पदों पर 7 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। उक्त पदों हेतु परीक्षा परिणाम 9 जून, 2023 को जारी किया गया था और श्रेणीवार रिक्त पदों के लिए 2 गुणा अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया था। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग को भेज दी गई है। उल्लेखनीय है कि भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी, 2023 को सुबह के सत्र में किया गया था।

Hindi News / Jaipur / RSMSSB : अध्यापक भर्ती लेवल- 2 उर्दू का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.