राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि हिंदी विषय में गैर अनुसूचित क्षेत्र के समाान्य शिक्षा के 2315 पदों पर 1837 अभ्य र्थियों, विशेष शिक्षा एमआर के 161 पदों पर 89, विशेष शिक्षा वीआई के 37 पदों पर 11 अभ्य र्थियों और विशेष शिक्षा एचआई के 64 पदों पर 21 अभ्यर्थियों का चयन अंतिम रूप से किया गया है। इसी प्रकार अनुसूचित क्षेत्र के सामान्य शिक्षा के 555 पदों पर 489, विशेष शिक्षा एमआर के 29 पदों पर तीन अभ्य र्थियों का अंतिम चयन किया गया है।
हर किसी के लिए फायदा का सौदा नहीं है एआई, सबसे ज्यादा खतरा इस नौकरी पर, कहीं आप तो नहीं करते यह जॉब
पंजाबी विषय में गैर अनुसूचित क्षेत्र के सामान्य शिक्षा के 244 पदों पर 169, विशेष शिक्षा एमआर के 17 रिक्त पदों पर सात, विशेष शिक्षा एचआई के सात रिक्त पदों पर दो अभ्य र्थियों का अंतिम चयन किया गया है। सिंधी विषय में गैर अनुसूचित क्षेत्र के समाान्य शिक्षा के नौ रिक्त पदों पर एक अभ्यर्थी का चयन किया गया है। गौरतलब है कि लेवल प्रथम का परिणाम पिछले सप्ताह जारी कर दिया था।