घटनाक्रम के अनुसार राजस्थान-गुजरात सीमा के पास मावल चौकी पर नाकेबंदी के दौरान दो कारों की तलाश ली गई। जिसमें सीटों के नीचे कागज में लिपटे नोटों के बंडल मिले। इतने नोटों के बंडल मिलने के बाद पुलिस ने कार सवार चार लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने मौके पर नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगवाई।
लग्जरी कार से शराब की तस्करी, प्रेमी-प्रेमिका चढ़े पुलिस के हत्थे
जिससे नोट गिने गए। साथ ही आयकर विभाग को सूचना दी गई। आयकर विभाग भी इसकी जांच करेगा। वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पैसे को लेकर कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया है। पुलिस को संदेह है कि यह पैसा हवाले का हो सकता है। कारों से 5 करोड़ 94 लाख रुपए बरामद कर इस मामले में साहिल प्रजापति, प्रवीण रेबारी, छगनलाल प्रजापत और दल्लाराम प्रजापत को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की। िजसमें उन्होंने शिवगंज से रुपए ले जाना कबूल किया। चारों आरोपी अहमदाबाद से हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है।
राजस्थान में चार अलग-अलग जगह दर्दनाक सड़क हादसे, 10 लोगों की चली गई जान
हवाले का संदेह, जांच कर रहे है
दोनों कारों से कुल 5.94 करोड़ की राशि बरामद की है। यह राशि हवाले की हो सकती है। प्रथम दृष्टया ऐसा ही लग रहा है। इसकी जांच कर रहे हैं। आयकर विभाग को सूचना दे दी है। राशि शिवगंज से अहमदाबाद ले जाई जा रही थी।
-योगेश कुमार शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक, आबू रोड