चयन प्रक्रिया
नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन दस्तावेज सत्यापन, 10वीं और संबंधित आईटीआई ट्रेड में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों ने न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर रखी हो। दो अभ्यर्थियों के अंक समान होने की स्थिति में अधिक आयु वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि जन्मतिथि भी समान है, तो पहले मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार को चयन में प्रमुखता दी जाएगी।
आयु सीमा
10 फरवरी, 2024 के अनुसार, अभ्यर्थियों 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग और पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, जबकि अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए भरने होंगे। शुल्क ऑनलाइन भरना होगा।
ऐसे करना होगा आवेदन
अभ्यर्थी आरआरसी जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://rrcjaipur.in/ पर लॉगिन कर 10 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी एक ही यूनिट के लिए आवेदन कर सकेंगे।