जयपुर

RPSC Exam 2024: ये कैसी परीक्षा? पहले आवेदन निकाले, तारीख घोषित की, फिर दोबारा से निकाले आवेदन; अब विरोध में उतरे अभ्यर्थी

RPSC Programmer Exam 2024: आरपीएससी की ओर से निकाली गई प्रोग्रामर भर्ती के अभ्यर्थियों को परीक्षा तैयारी के लिए अलग-अलग समय दिया जा रहा है।

जयपुरSep 13, 2024 / 09:21 am

Alfiya Khan

RPSC Programmer Exam 2024: जयपुर। आरपीएससी की ओर से निकाली गई प्रोग्रामर भर्ती के अभ्यर्थियों को परीक्षा तैयारी के लिए अलग-अलग समय दिया जा रहा है। इसका अभ्यर्थियों ने विरोध किया है। दरअसल आरपीएससी की ओर से 25 जनवरी 2024 को डिपार्टमेंट ऑफ इनफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी प्रोग्रामर के 216 पदों पर भर्ती निकाली गई।
आयोग ने एक फरवरी से एक मार्च के बीच आवेदन लिए। 27 अक्टूबर को परीक्षा तिथि घोषित की। इन अभ्यर्थियों की परीक्षा तैयारी के लिए करीब नौ माह का समय दिया। इसके बाद आरपीएससी ने 105 दिन बाद 14 जून को 2024 को प्रोग्रामर भर्ती के पदों की संख्या बढ़ा दी। 216 से 352 पदों पर विज्ञापन जारी किया।
यह भी पढ़ें

रंग ला रही CM भजनलाल की मुहिम, अब राजस्थान में इस घोषणा के बाद बढ़ेगा रोजगार

5 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए। पदों की संख्या करीब 50 फीसदी संख्या बढ़ी लेकिन परीक्षा तिथि नहीं बढ़ाई गई। ऐसे में जिन अभ्यर्थी ने जून-जुलाई में आवेदन किया, उन्हें तैयारी के लिए पांच माह का समय मिला। अभ्यर्थियों ने परीक्षा तिथि आगे खिसकाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें

हैवानियत की हद्द: चरित्र पर संदेह के चलते पत्नी को पीटा, फिर दांतो से काटा…गला घोंटकर पहुंचा थाने

Hindi News / Jaipur / RPSC Exam 2024: ये कैसी परीक्षा? पहले आवेदन निकाले, तारीख घोषित की, फिर दोबारा से निकाले आवेदन; अब विरोध में उतरे अभ्यर्थी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.