scriptRPSC Paper Leak मामले में शेरसिंह का सहयोगी गिरफ्तार, जयपुर के कई अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले दिया था पेपर | RPSC Paper Leak Update: Shersingh's Helper Arrested And Paper Was Given To Jaipur's Candidate | Patrika News
जयपुर

RPSC Paper Leak मामले में शेरसिंह का सहयोगी गिरफ्तार, जयपुर के कई अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले दिया था पेपर

RPSC Paper Leak Update: स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पेपर लीक करने वाले आरोपी शेर सिंह मीणा से पूछताछ के बाद एक अन्य आरोपी को और गिरफ्तार किया है।
 

जयपुरApr 17, 2023 / 10:20 am

Akshita Deora

rpsc paper leak

जयपुर. RPSC Paper Leak Update: स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पेपर लीक करने वाले आरोपी शेर सिंह मीणा से पूछताछ के बाद एक अन्य आरोपी को और गिरफ्तार किया है।

 

एसओजी-एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि सीकर के श्रीमाधोपुर निवासी अरूण शर्मा को रविवार को गिरफ्तार किया। आरोपी अरूण गिरफ्तार शेर सिंह मीणा का सहयोगी भी है। आरोपी शेर सिंह मीणा ने अरूण को भी परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध करवाया था और अरूण ने जयपुर में कई अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले पेपर दिया था।

यह भी पढ़ें

शेर सिंह चल रहा था शातिर चाल, पिंजरे तोड़ने से पहले पुलिस ने पकड़ा

अब एसओजी सोमवार को उदयपुर कोर्ट में अरूण को पेश करके रिमांड मांगेगी। जिससे पता लगाया जा सके कि अरूण ने परीक्षा से पहले पेपर किस-किस को उपलब्ध करवाया। वहीं रिमांड अवधि पूरी होने पर शेर सिंह मीणा को भी सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि एसओजी ने पेपर लीक मामले में शेर सिंह मीणा के ऊपर की कड़ी का खुलासा नहीं किया है। पेपर लीक मामले में आरपीएससी के एक सदस्य व कुछ अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध बताई गई थी। लेकिन अभी इनकी भूमिका स्पष्ट नहीं की गई।

Hindi News / Jaipur / RPSC Paper Leak मामले में शेरसिंह का सहयोगी गिरफ्तार, जयपुर के कई अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले दिया था पेपर

ट्रेंडिंग वीडियो