एसओजी-एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि सीकर के श्रीमाधोपुर निवासी अरूण शर्मा को रविवार को गिरफ्तार किया। आरोपी अरूण गिरफ्तार शेर सिंह मीणा का सहयोगी भी है। आरोपी शेर सिंह मीणा ने अरूण को भी परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध करवाया था और अरूण ने जयपुर में कई अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले पेपर दिया था।
शेर सिंह चल रहा था शातिर चाल, पिंजरे तोड़ने से पहले पुलिस ने पकड़ा
अब एसओजी सोमवार को उदयपुर कोर्ट में अरूण को पेश करके रिमांड मांगेगी। जिससे पता लगाया जा सके कि अरूण ने परीक्षा से पहले पेपर किस-किस को उपलब्ध करवाया। वहीं रिमांड अवधि पूरी होने पर शेर सिंह मीणा को भी सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि एसओजी ने पेपर लीक मामले में शेर सिंह मीणा के ऊपर की कड़ी का खुलासा नहीं किया है। पेपर लीक मामले में आरपीएससी के एक सदस्य व कुछ अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध बताई गई थी। लेकिन अभी इनकी भूमिका स्पष्ट नहीं की गई।