शेर सिंह मीणा खोलेगा पेपर लीक के रिंग मास्टर का राज, कैसे पहुुंचा ओडिशा और किसने की मदद यह भी उगलेगा
एटीएस एवं एसओजी के एडीजी अशोक सिंह राठौड़ ने बताया कि टीम ने अनिल उर्फ शेर सिहं की निशानदेही के बाद सामने आया कि उसने 19 लाख 50 हजार रुपए नकद जमीन में एक मटके के अंदर रखकर दबा दिया है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी की ओर से बताये गए भामरवासी बगड़, झुंझुनू पहुंची। पूर्व में गिरफ्तार महिला अनिता के पैतृक निवास पर भी नकदी मटके में दबी मिली। इस संबंध में उदयपुर के बेकरिया थाने में मुकदमा दर्ज है। टीम मामले में आरोपी शेर सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।