
RPSC Paper Leak Babulal Katara
RPSC Paper Leak: आरपीएससी पेपर लीक मामले में ईडी की पड़ताल अभी बाबूलाल कटारा तक सीमित है। पेपर लीक मामले में इसकी भूमिका को लेकर उदयपुर पुलिस व एसओजी पुलिस ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। अब ईडी कटारा की सम्पत्ति की पड़ताल करेगी, जिसके लिए उसे नोटिस दिया गया था। इसके अलावा अन्य पहलुओं पर पड़ताल के लिए आरपीएससी के चेयरमैन संजय श्रोत्रीय और सचिव हरजीलाल अटल को नोटिस जारी किए थे।
सूचना है कि आरपीएससी सचिव अटल नोटिस के बाद ईडी कार्यालय में हाजिर हो चुके हैं। उनके बाद चेयरमैन श्रोत्रीय को तलब किया गया था। यह पुष्टि नहीं है कि वे ईडी कार्यालय पहुंचे या नहीं। उदयपुर पुलिस, एसओजी और ईडी तीनों जांच एजेंसियों की पड़ताल की दिशा सुरेश ढाका के पकड़े जाने पर टिकी है। उसके पकड़े जाने के बाद ही खुलासा होगा कि पेपर लीक होने के बाद रुपए बटोरने का नेटवर्क कैसे चल रहा था।
ढाका के पकड़े जाने पर खुलेगा लेन-देन का खेल
आरपीएससी सदस्य कटारा और अभी तक जो आरोपी पकड़े गए हैं वे पेपर लीक तक ही सीमित हैं। पेपर लीक करने के बाद अभ्यर्थियों को कितने में और किस माध्यम से बेचा गया, इसकी महत्वपूर्ण कड़ी सुरेश है। रुपए की लेनदेन की अहम कड़ी होने के कारण ईडी की भी उसी पर नजर है। सूत्रों के अनुसार उसके खिलाफ ईडी ने पहले ही पड़ताल की थी लेकिन वह पकड़ में नहीं आया।
Published on:
12 May 2023 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
