जयपुर

RPSC Paper Leak: नकल सरगना सुरेश ढाका का क्या है IAS अमित ढाका से कनेक्शन: हनुमान बेनीवाल

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा लीक को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ Suresh Dhaka की नजदीकी की तस्वीरें भले ही वायरल हुई हैं लेकिन उन्होंने IAS Amit Dhaka से संबंधों के जांच की मांग कर दी है।

जयपुरDec 28, 2022 / 04:42 pm

Anand Mani Tripathi

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा लीक को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ Suresh Dhaka की नजदीकी की तस्वीरें भले ही वायरल हुई हैं लेकिन उन्होंने IAS Amit Dhaka से संबंधों के जांच की मांग कर दी है। सांसद ने कहा कि प्रकरण में ढाका-ढाका कनेक्शन की हर हाल में जांच की जानी चाहिए।

आप को बता दें कि अमित ढाका 2006 बैच पंजाब कैडर के आईएएस हैं और फिलहाल वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वशिष्ठ सचिव के तौर पर काम कर रहे हैं। इस प्रकरण में सांसद हनुमान बेनीवाल ने उनका नाम उछाल दिया है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने पूछा कि क्या सीएम कार्यालय में लंबे समय तक रहे पंजाब कैडर के आईएएस ढाका को पेपर आउट करवाने का गिरोह पनपाने के लिए लाया गया।

यह भी पढ़ें

RPSC Paper Leak: अभ्यर्थी ने किया एसपी को फोन, कहा-लीक हो गया पेपर, चलती बस में हो रही है नकल

कांस्टेबल पेपर लीक प्रकरण

सांसद बेनीवाल ने कहा कि कांस्टेबल पेपर लीक प्रकरण में कांग्रेस की मंजू शर्मा पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। यह भी यक्ष प्रश्न बनकर आमजन के सामने है जब कि यह साफ हो गया था कि शर्मा के स्कूल में कांस्टेबल परीक्षा का पेपर न केवल लीक हुआ बल्कि यह स्कूल इस लीक में शामिल भी रहा।

सीएम के ओएसडी देवाराम पर भी लगाए आरोप
सांसद हनुमान बेनीवाल ने ओएसडी देवाराम सैनी पर भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पेपर लीक करवाने में कोचिंग सेंटर संचालकों की भूमिका सामने आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम के ओएसडी देवाराम सैनी के नजदीकी रिश्तेदारों की भी कोचिंगों में साझेदारी है, जो उनके संपर्क में भी थे। सरकार को इसकी गहन जांच करवानी चाहिए।

यह भी पढ़ें

RPSC Paper Leak: चाय ने चौपट कर दी नकलचियों की योजना

जारोली को क्लीन चिट कैसे?
सांसद हनुमान बेनीवाल ने राज्य में लगातार सामने आ रहे पेपर लीक प्रकरणों को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए सवाल ट्वीट किए। सांसद ने कहा कि रीट प्रकरण में मंत्री सुभाष गर्ग ने ही नाम उजागर कर देने के डर से माशिबो अध्यक्ष रहे जारोली को क्लीन चिट दिलवाने में भूमिका निभाई। उन्होंने इस मामले में आरोपी रामकृपाल मीणा का स्कूल तोड़ने और शेष की संपत्तियां नही तोड़ने पर भी सवाल उठाया।

Hindi News / Jaipur / RPSC Paper Leak: नकल सरगना सुरेश ढाका का क्या है IAS अमित ढाका से कनेक्शन: हनुमान बेनीवाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.