scriptसर पेपर लीक हो चुका है, बस में हो रहा खेल, अभ्यर्थी ने फोन कर उदयपुर SP को बताया था… | RPSC Paper Leak : Candidate Called Udaipur SP And Said Paper Was Leak | Patrika News
जयपुर

सर पेपर लीक हो चुका है, बस में हो रहा खेल, अभ्यर्थी ने फोन कर उदयपुर SP को बताया था…

वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा की तैयारी कर रहा एक अभ्यर्थी उस समय अवाक रह गया, जब उसके दोस्त ने फोन कर उदयपुर में सामान्य ज्ञान परीक्षा से पहले पैसे देकर पेपर दिलाने की बात कही।

जयपुरDec 28, 2022 / 11:46 am

Santosh Trivedi

photo1672206898.jpeg

हर्षित सिंह
जयपुर. Paper Leak In Rajasthan: वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा की तैयारी कर रहा एक अभ्यर्थी उस समय अवाक रह गया, जब उसके दोस्त ने फोन कर उदयपुर में सामान्य ज्ञान परीक्षा से पहले पैसे देकर पेपर दिलाने की बात कही। अभ्यर्थी ने सोचा कि नकल गिरोह के चलते उसकी मेहनत धरी रह जाएगी। इस पर उसने उदयपुर एसपी विकास शर्मा को फोन कर कहा कि सर पेपर लीक हो चुका है। अभ्यर्थियों को बस में भरकर जालोर से उदयपुर लाया जा रहा है। इसके बाद बस में सवार सभी 55 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अभ्यर्थी का नाम गोपनीय रखा है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में Paper Leak से जुड़ी ये खबर आपको चौंका देगी

रातभर रटाते थे पेपर
अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान के पेपर रात में ही दे दिए जाते थे। सवालों के जवाब अभ्यर्थियों को रात भर रटाए जाते थे। सुबह प्रश्नों को एक्सपर्ट बसों में हल करवाते थे। परीक्षा से पहले 81 सवालों के पीडीएफ मिल जाते थे। इनमें से 80 सवाल तक सही पाए गए हैं। पुलिस से बचाव के लिए 250 सवालों का सेट भी हर अभ्यर्थी को दिया गया था। ताकि पकड़े जाने पर नकली सेट दिखाकर अभ्यर्थी बच सकें।

यह भी पढ़ें

Paper Leak मामले में अब तक 55 लोगों की गिरफ्तारी, 7 लड़कियों समेत ये अभ्यर्थी थे बस में सवार, सामने आए नाम

सभी जगह एक ही नंबर की बस…
कई जिलों में… उदयपुर, जयपुर, जोधपुर सभी जिलों में एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर की बसों का नकल करवाने में उपयोग किया गया। भूपेंद्र सारण व सुरेश ढाका ने जयपुर, जोधपुर समेत अन्य जिलों में पेपर लीक करवाए।

https://youtu.be/t326mGHcbFk

Hindi News / Jaipur / सर पेपर लीक हो चुका है, बस में हो रहा खेल, अभ्यर्थी ने फोन कर उदयपुर SP को बताया था…

ट्रेंडिंग वीडियो