राजस्थान में Paper Leak से जुड़ी ये खबर आपको चौंका देगी
रातभर रटाते थे पेपर
अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान के पेपर रात में ही दे दिए जाते थे। सवालों के जवाब अभ्यर्थियों को रात भर रटाए जाते थे। सुबह प्रश्नों को एक्सपर्ट बसों में हल करवाते थे। परीक्षा से पहले 81 सवालों के पीडीएफ मिल जाते थे। इनमें से 80 सवाल तक सही पाए गए हैं। पुलिस से बचाव के लिए 250 सवालों का सेट भी हर अभ्यर्थी को दिया गया था। ताकि पकड़े जाने पर नकली सेट दिखाकर अभ्यर्थी बच सकें।
Paper Leak मामले में अब तक 55 लोगों की गिरफ्तारी, 7 लड़कियों समेत ये अभ्यर्थी थे बस में सवार, सामने आए नाम
सभी जगह एक ही नंबर की बस…
कई जिलों में… उदयपुर, जयपुर, जोधपुर सभी जिलों में एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर की बसों का नकल करवाने में उपयोग किया गया। भूपेंद्र सारण व सुरेश ढाका ने जयपुर, जोधपुर समेत अन्य जिलों में पेपर लीक करवाए।