जांच में सामने आया है कि आरोपी भूपेंद्र सारण लोगों से मोटी रकम वसूल कर उन्हें नर्सरी टीचर ट्रेनिंग, डिप्लोमा इन फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग का डिप्लोमा समेत कई अन्य वोकेशनल कोर्स में डिग्री फर्जी डिग्री दिलवाता था। डिग्री के आधार पर वह लोगों को विभिन्न संस्थानों में नौकरी दिलवाने का रैकेट भी चला रहा था। इसके लिए लाखों रुपए वसूलता था।
सर पेपर लीक हो चुका है, बस में हो रहा खेल, अभ्यर्थी ने फोन कर उदयपुर SP को बताया था…
पुलिस फर्जी डिग्री से लाभांवित लोगों के बारे में पता कर रही है। पुलिस ऐसे कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की जांच भी कर रही है, जिनकी मदद से फर्जी तरीके से डिग्री बनाने और नौकरी लगाई जाती है। भूपेंद्र सारण के करणी विहार और मानसरोवर के घर की सर्च में ओपीजेएस यूनिवर्सिटी चूरू, मध्यप्रदेश के सरदार पटेल विश्विद्यालय, जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद और यूपी की कुल 40 मार्कशीट मिली हैं।
RPSC Paper Leak Case: पेपर माफिया की कार का गुजरात कनेक्शन, सामने आई चौंकाने वाली बात
भूपेंद्र सारण के मानसरोवर और करणी विहार स्थित घर से बड़ी संख्या में फर्जी मार्कशीट मिली है। फर्जी डिग्री बनाने के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। साथ ही लाभांवित लोगों और यूनिवर्सिटी के बारे में जांच की जा रही है।
योगेश गोयल, पुलिस उपायुक्त दक्षिण