scriptRPSC Paper Leak : 4 शिक्षाकर्मी सेवा से बर्खास्त, 40 नकलची आजीवन ब्लैक लिस्ट | RPSC Paper Leak: 4 teachers dismissed, 40 copycats blacklisted | Patrika News
जयपुर

RPSC Paper Leak : 4 शिक्षाकर्मी सेवा से बर्खास्त, 40 नकलची आजीवन ब्लैक लिस्ट

Rpsc Paper Leak 4 Teachers Dismissed From Service 46 Arrested Candidate Blacklisted From All Exam : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने चलती बस में नकल करने वालों और करवाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है। राजस्थान लोक सेवा आयोग सात लड़कियों सहित सभी 46 परीक्षार्थियों को आरपीएससी की भविष्य में ली जाने वाली किसी भी परीक्षा के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है।

जयपुरDec 24, 2022 / 10:55 pm

Anand Mani Tripathi

photo_6142948894787613574_y.jpg

Rpsc Paper Leak 4 Teachers Dismissed From Service 46 Arrested Candidate Blacklisted From All Exam : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने चलती बस में नकल करने वालों और करवाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है। राजस्थान लोक सेवा आयोग सात लड़कियों सहित सभी 46 परीक्षार्थियों को आरपीएससी की भविष्य में ली जाने वाली किसी भी परीक्षा के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस मामले में जो 46 अध्यर्थी गिरफ्तार हुए हैं, वो आरपीएससी की भविष्य में ली जाने वाली किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। आयोग ने उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया है।

गौरतलब है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 का शनिवार को होने वाला पहला पेपर आउट होने के कारण निरस्त कर दिया। सामान्य ज्ञान व मनोविज्ञान शिक्षा का यह पेपर शनिवार को होना था लेकिन पेपर होने से पहले ही यह नकलचियों के हाथ लग गया था। मामले की सूचना Rpsc से मिली तो आनन-फानन में इस पेपर को निरस्त कर दिया गया है।

RPSC Paper Leak: शिक्षक ही निकला वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा पेपर लीक का मास्टरमाइंड

शिक्षा विभाग ने बर्खास्त किए चार कर्मचारी

शिक्षा विभान ने भी मामले में कार्रवाई करते हुए चार कर्मचारियों को प्रारंभिक जांच के आधार पर बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा भी दो दर्जन शिक्षा कर्मियों की भूमिका की जांच पुलिस कर रही है। बर्खास्त होने वाले सभी शिक्षा कर्मी जालोर के हैं।

1- रावताराम निवासी हरयाली वरिष्ठ अध्यापक- संस्कृत, महात्मा गांधी सरकारी स्कूल, जसवंतपुरा, जालोर
2-पुखराज निवासी हेमागुड़ा एलडीसी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झाब, जालोर
3- भागीरथ निवासी जोगाऊ, सेकंड ग्रेड टीचर, विज्ञान, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ग्राम गोल, सिरोही
4- जालोर के ठेलियाँ स्कूल के प्राचार्य सुरेश कुमार को भी किया बर्खास्त

image.jpg
IMAGE CREDIT: RPSC

Hindi News / Jaipur / RPSC Paper Leak : 4 शिक्षाकर्मी सेवा से बर्खास्त, 40 नकलची आजीवन ब्लैक लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो