जयपुर

Answer Key: आरपीएससी ने जारी की चार विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी, 20 नवम्बर से दर्ज करा सकेंगे आपत्तियां

Assistant Professor Exam 2024,Model Answer Key: इन मॉडल उत्तर कुंजियों पर किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 20 नवंबर से 22 नवंबर 2024 को रात्रि 12:00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है।

जयपुरNov 18, 2024 / 07:41 pm

rajesh dixit

RPSC AJMER

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 के तहत हिंदी, राजनीति विज्ञान, इतिहास एवं इंग्लिश विषय की मॉडल उत्तर कुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं। इन मॉडल उत्तर कुंजियों पर किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 20 नवंबर से 22 नवंबर 2024 को रात्रि 12:00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है।
यह भी पढ़ें

प्रतियोगी परीक्षा: फॉर्म भरने में मारामारी, पेपर देते समय सीटें खाली की खाली, अब शुल्क वसूलने की तैयारी

आयोग के वरिष्ठ उपसचिव एसएन शर्मा ने बताया कि आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करनी होंगी। इन परीक्षा के मॉडल प्रश्न-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आपत्ति प्रामाणिक (स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं, तो उन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

पोलमपोल: परीक्षा के फीडबैक पर खेल, 619 ने दी परीक्षा, 2950 ने दे दिया जवाब

Hindi News / Jaipur / Answer Key: आरपीएससी ने जारी की चार विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी, 20 नवम्बर से दर्ज करा सकेंगे आपत्तियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.