जयपुर

RPSC Exam : सहायक आचार्य, लाइब्रेरियन व पीटीआई भर्ती परीक्षा आज, आयोग इन 2 तरीके से रोकेगा नकल

RPSC Exam 2023 : राजस्थान लोक सेवा आयोग की सहायक आचार्य, लाइब्रेरियन और पीटीआई भर्ती-2023 परीक्षा गुरुवार 16 मई से वापस शुरू होगी। इस बार आयोग परीक्षा में नवाचार करेगा। जानें ये नवाचार क्या है।

जयपुरMay 16, 2024 / 12:09 pm

Sanjay Kumar Srivastava

राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा आज, अजमेर और जयपुर में हो रही हैं परीक्षाएं

RPSC Exam 2023 : राजस्थान लोक सेवा आयोग की सहायक आचार्य, लाइब्रेरियन और पीटीआई भर्ती-2023 परीक्षा गुरुवार 16 मई से वापस शुरू होगी। इस बार आयोग परीक्षा में नवाचार करेगा। अटेंडेंस शीट पर अभ्यर्थी की स्पष्ट और बड़ी फोटो लगेगी। अभ्यर्थियों की हैंडराइटिंग का नमूना अटेंडेंस शीट पर लिया जाएगा। आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि गुरुवार शुरू होने वाली सहायक आचार्य, लाइब्रेरियन और पीटीआई भर्ती-2023 के बकाया 27 विषयों की परीक्षा से अभ्यर्थियों की हैंडराइटिंग का नमूना अटेंडेंस शीट पर लिया जाएगा। इस पर अभ्यर्थी की स्पष्ट व बड़ी फोटो प्रिंट होगी। इससे परीक्षा केंद्रों पर वीक्षक अभ्यर्थी की पहचान ढंग से कर सकेंगे।

जयपुर और अजमेर के परीक्षा केंद्रों पर हो रही हैं परीक्षाएं

सहायक आचार्य, लाइब्रेरियन व पीटीआई भर्ती जयपुर और अजमेर के परीक्षा केंद्रों पर हो रही हैं। अजमेर में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 8 हजार अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। वहीं, जयपुर में 67 केंद्र बनाये गए हैं जहां पर 17 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
यह भी पढ़ें –

CBSE की सुविधा, 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी हो जाएं अलर्ट, अंक गणना-पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन इस डेट से होंगे शुरू

आयोग ने किए दो नए नवाचार

राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में लगातार पेपर लीक और डमी अभ्यर्थियों के परीक्षा में बैठने जैसे घटनाओं को रोकने के लिए आयोग नए प्रयोग करता रहता है। ताकि किसी भी तरह के व्ययधान से बचा जा सके। इस बार भी आयोग ने दो नए नवाचार किए हैं।
1- अभ्यर्थियों का बड़ा फोटो लिया जाएगा।
2- अटेंडेंस शीट पर हैंडराइटिंग के नमूने लिए जाएंगे।

यों चलेगी परीक्षा

16 मई से 24 मई और 28 मई से 2 जून तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार पेपर होंगे। सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक प्रश्न पत्र-प्रथम एवं दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक प्रश्न पत्र-द्वितीय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। 27 विषयों के 2033 पदों के लिए परीक्षा अजमेर एवं जयपुर जिला मुख्यालय पर होगी। परीक्षा के लिए 1 लाख 82 हजार 257 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं।
यह भी पढ़ें –

राजस्थान डीजीपी की चेतावनी, रील या स्टोरी अपलोड करने पर पुलिसकर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Hindi News / Jaipur / RPSC Exam : सहायक आचार्य, लाइब्रेरियन व पीटीआई भर्ती परीक्षा आज, आयोग इन 2 तरीके से रोकेगा नकल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.