scriptसहायक सांख्यिकी अधिकारी के 218 पदों पर होगी भर्ती | RPSC#Assistant Statistical Officer in the Department of Economics and | Patrika News
जयपुर

सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 218 पदों पर होगी भर्ती

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 218 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए शनिवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी।

जयपुरNov 27, 2021 / 09:54 pm

Rakhi Hajela

सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 218 पदों पर होगी भर्ती

सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 218 पदों पर होगी भर्ती


आरपीएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन
जयपुर।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 218 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए शनिवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी।
आयोग सचिव के अनुसार, 218 पदों में नॉन टीएसपी के लिए 203 और टीएसपी के लिए 15 पद हैं। सभी पदों के लिए सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और एमबीसी वर्ग को नियमानुसार आरक्षण मिलेगा। आयोग ने इन पदों के लिए 18 से 40 साल तक आयु सीमा तय की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी गई है। आयोग चयन प्रक्रिया प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से पूरी करेगा। परीक्षा का स्थान और माह तय समय पर जारी किया जाएगा। परीक्षा में सारे सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे। ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा से संबंधित जानकारी समय.समय पर आयोग देता रहेगा। परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर शीघ्र जारी किया जाएगा। 1 से 20 दिसंबर रात 12 बजे तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा शुल्क, शैक्षिक योग्यता, अनुभव और अन्य शर्तों के बारे में अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट देख सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 218 पदों पर होगी भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो