scriptRPSC : चयनित अभ्यर्थियों में से 45 के दस्तावेजों में पाई कमी, 25 अक्टूबर तक पूर्ति का मिला मौका | RPSC: 45 of the selected candidates were found to be deficient in documents, got a chance to fulfil the deficiency till 25 October | Patrika News
जयपुर

RPSC : चयनित अभ्यर्थियों में से 45 के दस्तावेजों में पाई कमी, 25 अक्टूबर तक पूर्ति का मिला मौका

Senior Physical Education Teacher : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 में चयनित अभ्यर्थियों में से 45 अभ्यर्थियों को दस्तावेजों में कमी व अपूर्ण सूचनाओं को पूर्ण करने का अवसर दिया गया है।

जयपुरOct 15, 2024 / 10:18 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 में चयनित अभ्यर्थियों में से 45 अभ्यर्थियों को दस्तावेजों में कमी व अपूर्ण सूचनाओं को पूर्ण करने का अवसर दिया गया है। अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़े : Good News: लो आ गई खुशखबरी, 68 परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, जानें कौनसी परीक्षा कब-कब होगी और कब-कब आएंगे परिणाम?


आयोग सचिव ने बताया कि इस परीक्षा में चयनोपरांत 295 अभ्यर्थियों की अभिस्तावना निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान बीकानेर को भिजवाई गई थी। विभाग द्वारा जांच उपरांत दस्तावेजों की कमी एवं आपराधिक प्रकरण संबंधी सूचना अपूर्ण होने के कारण कुल 45 फार्म आक्षेपित कर आयोग को भेजे गए हैं।
यह भी पढ़े : CET के एडमिट कार्ड, अभ्यर्थी इस लिंक पर देख सकते हैं अपने परीक्षा सेंटर

इन अभ्यर्थियों की सूची मय आक्षेप के आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को अपने नाम के सम्मुख उल्लेखित आक्षेप की पूर्ति 25 अक्टूबर 2024 तक आवश्यक रूप से आयोग कार्यालय में व्यक्तिश: अथवा डाक के माध्यम से जमा करवाकर करनी होगी।
निर्धारित अवधि तक आक्षेप पूर्ति नहीं करने पर आयोग द्वारा किया गया अस्थाई चयन बिना किसी अन्य सूचना के निरस्त कर दिया जाएगा

Hindi News / Jaipur / RPSC : चयनित अभ्यर्थियों में से 45 के दस्तावेजों में पाई कमी, 25 अक्टूबर तक पूर्ति का मिला मौका

ट्रेंडिंग वीडियो