इस सूची में राजस्थान के 4 शहरों को शामिल किया है। जिसमें जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर और जोधपुर का नाम शामिल किया गया है। अगर आप भी इस शाही अंदाज में शादी करना चाहते हैं, तो राजस्थान की यह जगह परफेक्ट वेडिंग डेस्टिनेशन साबित होगी।
उदयपुर
पोर्टल ने लिखा है कि झीलों का शहर उदयपुर शाही शादियों से जुड़ा हुआ है। यहां मशहूर सेलिब्रिटी रवीना टंडन, नील नितिन मुकेश, उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी सहित कई बॉलीवुड हस्तियों की शादियां और प्री-वेडिंग फंक्शन हुए हैं। यह शहर मध्यकालीन समय में एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है, जहां विरासत स्मारकों और स्थलों की एक विस्तृत श्रृंखला है। ताज लेक पैलेस और सिटी पैलेस वेडिंग के सबसे भव्य वेन्यू में शामिल हैं। रोमांटिक माहौल चार चांद लगाता है। शहर शानदार महलों, प्राचीन बाजार और लुभावनी झीलों से भरा है। शादी के मेजबानों को अपने मेहमानों को पिछोला झील पर नाव की सवारी यात्रा की सुंदरता बढ़ा देती है। हर साल 200 से ज्यादा शाही और डेस्टिनेशन शादियां होती हैं। इन शादियों की थीम शाही रहती है। इसमें शाही लवाजमे के साथ बारात, रिसेप्शन सहित कई इवेंट आकर्षण का केंद्र रहते हैं।
यह भी पढ़ें